डेहरी नगर. सावन का महीना समाप्ति की ओर है. ऐसे में प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी का कार्य लक्ष्य से लगभग 25 प्रतिशत दूर है. अब तक प्रखंड क्षेत्र में लगभग 75 प्रतिशत रोपनी का कार्य पूरा हो गया है. अधिकारियों की माने तो प्रखंड क्षेत्र में रोपनी का कार्य 10 अगस्त तक पूर्ण होने की उम्मीद है. धान का बिचड़ा डालने के समय लगातार बारिश होने के कारण रोपनी का कार्य थोड़ा पीछे होने का कारण अधिकारी मान रहे हैं. प्रखंड क्षेत्र की 13 पंचायतों में 7391.78 हेक्टेयर भूमि पर धान रोपनी का लक्ष्य है, जो एक अगस्त तक 5489.48 हेक्टेयर भूमि पर यानी 74.26 प्रतिशत रोपनी का कार्य पूरा हुआ है. अधिकारियों की माने तो प्रखंड क्षेत्र के दरिहट, वेरकप, जमुहार आदि पंचायतों में 80 से 90 प्रतिशत धान की रोपनी का कार्य पूर्ण हो चुका है. कृषि अधिकारियों की माने तो प्रखंड क्षेत्र में 13 पंचायत है. यहां 58 राजस्व ग्राम है. दो गांव बेचिरागी होने के कारण राजस्व गांव की संख्या 56 है. प्रखंड क्षेत्र में एक अगस्त तक रोपनी कार्य मझियांव पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 835.90 हेक्टेयर है, जहां आच्छादन 483.44 व 57.83 प्रतिशत है. बरांवकला पंचायत में रोपानी का लक्ष्य 526.51, आच्छादन 399.32 व 75.84 प्रतिशत है. दरिहट पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 584.79 हेक्टेयर है. आच्छादन 572.56 व 97.91 प्रतिशत है. बेरकप पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 638.63 हेक्टेयर, आच्छादन 439.19 व प्रतिशत 68.77 है. गंगौली पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 361.34, आच्छादन 329.53 व 91.20 प्रतिशत, मथुरी पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 342.73, आच्छादन 319.427 व प्रतिशत 93.20 है. भैसहा पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 393.56, आच्छादन 339.935 व प्रतिशत 86.37 है. चकनहा पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 552.56, आच्छादन 349.56 व प्रतिशत 63.26 है. भलुआडी पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 525.74, आच्छादन 379.14 व प्रतिशत 72.12 है. दहाउर पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 654.65, आच्छादन 449.64 व प्रतिशत 68.68 है. जमुहार पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 774.58, आच्छादन 578.58 व प्रतिशत 74.70 है. पहलेजा पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 484.15, आच्छादन 409.52 व प्रतिशत 84.59 है. पतपुरा पंचायत में रोपनी का लक्ष्य 716.64, आच्छादन 5489.48 व प्रतिशत 74.26 रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी अब तक लगभग प्रखंड क्षेत्र में धान की रोपनी का कार्य लगभग 75 प्रतिशत ऊपर पूरा हो गया है. 10 अगस्त तक रोपनी का कार्य पूर्ण हो जायेगा. – अशोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड डेहरी :::::::::: इस साल 13 पंचायतों में 7391.78 हेक्टेयर भूमि पर धान रोपनी का लक्ष्य 10 अगस्त तक रोपनी का कार्य पूर्ण होने की है उम्मीद दरिहट, वेरकप, जमुहार पंचायतों में 80 से 90 प्रतिशत धान की रोपनी का कार्य पूर्ण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है