23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंडी महादेव मंदिर में की गयी विशेष पूजा

झारखंडी महादेव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर देर रात मंदिर पूजा कमेटी द्वारा विशेष पूजा का आयोजन किया गया.

डेहरी ऑफिस. झारखंडी महादेव मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर देर रात मंदिर पूजा कमेटी द्वारा विशेष पूजा का आयोजन किया गया. मंत्रोच्चार के साथ बाबा झारखंडी महादेव की विशेष शृंगार की गयी. इस मौके पर आयोजित भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर रंग-बिरंगे झालरों से सजे मंदिर की छटा देखते ही बन रही थी. हर हर महादेव के नारे से पूरा एनीकट का इलाका गूंज रहा था. भोले के भक्ति भजनों पर मंदिर परिसर के अंदर व बाहर भक्त झूमते नजर आये. मंदिर पूजा समिति से जुड़े लोगों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था की गयी थी. इस मौके पर प्रधान पुजारी के पुत्र व भाजपा के वरिष्ठ नेता प्यारेलाल ओझा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गयी थी. भंडारे के कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के प्रमुख व्यवसायी व मंदिर पूजा कमेटी के सदस्य वीरेंद्र सोनी, डेहरी के पूर्व विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह, डेहरी विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर पांडेय उर्फ मुटुर पांडेय, भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, कुंवर सिंह, निर्मल दुबे घूरा साव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel