24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्थागत प्रसव में राज्य रैंकिंग में गिरावट, तीन गुणा बढ़ाने का मिला टारगेट

832 आशा का होगा चयन, 15 दिनों के अंदर जिलास्तर से चयन प्रक्रिया होगी पूरी

832 आशा का होगा चयन, 15 दिनों के अंदर जिलास्तर से चयन प्रक्रिया होगी पूरी

प्रतिनिधि, सासाराम नगर.

संस्थागत प्रसव में राज्य रैकिंग में जिला पिछड़ गया है. मंगलवार को डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें संस्थागत प्रसव की रैंकिंग में गिरावट के कारण डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अगले महीने संस्थागत प्रसव में तीन गुणा की वृद्धि नहीं हुई, तो आपके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जायेगी. संस्थागत प्रसव में काराकाट, करगहर, नासरीगंज, नोखा व अनुमंडल अस्पताल डेहरी के साथ-साथ सभी प्रखंडों को निर्देशित किया गया कि एक ठोस कार्ययोजना बनाकर संस्थागत प्रसव में वृद्धि कराना सुनिश्चित करेंगे. अगर, इसमें अगले महीने तक वृद्धि नहीं देखी गयी, तो संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी या उपाधीक्षक पर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. साथ ही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक के ऊपर जवाबदेही तय की जायेगी. इसके अलावा बैठक में एनक्यूएएस से संबंधित संस्थान को प्रमाणीकरण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ, काराकाट व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोहतास के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर रसुलपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को धन्यवाद दिया गया और अन्य संस्थानों जिसमें नोखा, तिलौथू व सदर अस्पताल सासाराम को भी एनक्यूएएस प्रमाणीकरण करने के लिए निर्देश दिये गये. भव्या कार्यक्रम के तहत पूरे राज्य में जिले के प्रथम स्थान पर रहने के कारण उप विकास आयुक्त ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को बधाई दी. साथ ही सीएस ने बैठक में बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 832 आशा का चयन किया जाना है. इस पर उपविकास आयुक्त ने कहा कि जिले से ही आमसभा की तिथि निर्धारित करते हुए आशा के चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जाये और 15 दिनों के अंदर आशा चयन की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है. गैर संचारी रोग कार्यक्रम के तहत 30 वर्ष से अधिक के सभी मरीजों की स्क्रीनिंग करने का निर्देश दिया गया. साथ ही इसका साप्ताहिक समीक्षा करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया गया. बैठक में सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, जिला योजना समन्वयक सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel