सासाराम न्यूज : सोन उच्च स्तरीय नहर में दोस्तों के साथ स्नान करने गया था किशोर
चेनारी.
स्थानीय थाना क्षेत्र के नरैंना गांव में बुधवार की शाम हरनगरा सोन उच्च स्तरीय नहर के पुल के पास नहाने के दौरान 14 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान नरैंना गांव निवासी कनिल साह के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई, जो मध्य विद्यालय नरैंना में कक्षा आठ का छात्र था. ग्रामीणों ने बताया कि कृष्ण कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ पुल से नीचे कूद रहा था. नहर में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर उसे नहर से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और उसकी मौत हो गयी थी. इस घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया. वहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.गांव में शोक का माहौल
घटना के बाद मृतक कृष्ण कुमार की मां गीता देवी और पिता कनिल साह का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने बताया कि कृष्ण कुमार परीक्षा देकर घर लौटा था और खाना खाने के बाद कुछ दोस्तों के साथ नहर की ओर चला गया. देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. इसके बाद उन्हें हादसे की जानकारी मिली. विद्यालय के प्रधानाध्यापक हीरामन साह ने बताया कि छात्र पढ़ाई में होनहार, हंसमुख और चंचल स्वभाव का था. उसकी असमय मौत से विद्यालय का माहौल भी गमगीन हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है