प्रभात खबर में 1 जुलाई को प्रमुखता से छपी थी खबर
प्रतिनिधि, सूर्यपुरा
प्रखंड मुख्यालय से सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां भलुनी भवानी (यक्षणीधाम) मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.बता दें कि सूर्यपूरा-भलूनी की सड़क जर्जर होने से यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. जिसकी खबर प्रभात खबर में 1 जुलाई को प्रमुखता से छपी थी. जिसका असर अब देखने को मिला है. गौरतलब है कि सूर्यपुरा से भलूनी भवानी धाम की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है, जहां जाने के लिए प्रखंड मुख्यालय से लगभग एक दशक पूर्व में सड़क का निर्माण कराया गया था. जिससे जाने-आने वाले दो व चार पहिया वाहनों से यात्रियों को दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती थी. शिक्षक विश्वनाथ प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता,मनोज कुमार वर्मा, मुकेश गुप्ता सहित कई लोगों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के आसपास के गांव नगर पंचायत कोआथ, दावथ, नोनहर, नारायणपुर, अलीगंज, इमिरिता, कल्याणी, शिवोवहार,पड़रिया सहित दर्जनों गांव के श्रद्धालु भलूनी भवानी धाम दर्शन पूजन करने और लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत करने के लिए आते हैं. इसके अलावावं लड़की- लड़के की शादी के लिए भी मंदिर में काफी भीड़ होती है. जिसमें शामिल होने के लिए अधिकांश लोग इसी रास्ते से यात्रा करते हैं. पर, सड़क में उभरे गड्ढे व पुलिया धंसने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी. यह सड़क वर्ष 2016-17 में सूर्यपूरा भलूनी धाम पथ का निर्माण कार्य हुआ था. इसके बाद अब 2025 में सड़क का कार्य शुरू हूआ. इस पथ से कई गांव जुड़े है .और इसी रास्ते से अन्य प्रखंडों में वाहन से लोग आते जाते हैं. सुबह में काफी संख्या में प्रतिदिन लोग टहलने के लिए भी जाते है. अब उनके लिए काफी राहत मिलने वाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है