चेनारी़
थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में विद्युत करेंट की चपेट में आने से एक शिक्षक की मौत हो गयी़ मृत शिक्षक की पहचान उक्त गांव निवासी स्वर्गीय रामकेश पासवान के पुत्र उगहनी पंचायत के पूर्व मुखिया राजवंश पासवान के 40 वर्षीय भाई सुनील कुमार पासवान के रूप में की गयी़ वे प्राथमिक विद्यालय पचौरा के सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में दोपहर में लौट के बाद घर में खराब पड़े विद्युत पंखा की मरमत करने के दौरान विद्युत स्पर्श होने के कारण उनकी मौत हो गयी थी़ पूरा परिवार सासाराम में रहता है पत्नी द्वारा बार-बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठा. इसके बाद बगल के घर में फोन कर कर उनसे बात करने के लिए भेजा, तो शिक्षक मृत अवस्था में मिले. घटना की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. भारी संख्या में पूर पंचायत के लोग शिक्षक के दरवाजे पर पहुंच गये. पूर्व मुखिया राजवंश पासवान भाई डिलर संतोष पासवान पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कागजी कार्रवाई कर रही है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है