22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : लोगों को साइबर क्राइम से बचने के बताये उपाय

रोहतास प्रखंड की रसूलपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन पर एसबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंचायत की जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया.

अकबरपुर. रोहतास प्रखंड की रसूलपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन पर एसबीआइ के वरिष्ठ अधिकारियों ने पंचायत की जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस अभियान में सैकड़ों महिला व पुरुष ने भाग लिया. एसबीआइ के आरएम विश्वजीत कुमार ने आये लोगों का सर्व प्रथम स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग बैंकों से जुड़ें, आप लोगों के सहयोग में हम लोग हमेशा तत्पर्य रहेंगे. सरकार द्वारा जो भी योजना चलायी जा रही है इसका लाभ उठाएं और जो भी विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन या खाता खोलने से लेकर किसी भी तरह का कोई बैंक में परेशानी आ रही हो, तो फौरन आकर शाखा प्रबंधक से मिलें. आपके पंचायत में सीएसपी भी है उनके द्वारा आपका काम अगर आसानी से नहीं किया जाता है, तो उसकी भी जानकारी दें. उन्होंने कहा कि हम अपने बैंक के सभी स्टाफ से भी आग्रह करता हूं कि बुजुर्ग बैंक में अगर दिखें तो उनका कार्य को पहले निबटाएं और उनकी सहायता करें. इस वक्त साइबर क्राइम बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है, इससे सावधान रहने की जरूरत है. आप लोगों के मोबाइल पर अगर किसी भी व्यक्ति का फोन जाता है कि हम बैंक से बोल रहे हैं तो वह कभी भी सत्य नहीं है. बैंक आपको फोन करके नहीं बुलाता है और न ही बैंक कभी आपसे कोई फोन पर ओटीपी मांगता है, आप स्वयं बैंक में आयेंगे और अपना काम अपने आंखों के सामने करेंगे. कभी भी कोई इसके झांसा में नहीं आयेगा. साथ ही लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस, रोड एक्सीडेंट का इंश्योरेंस और बैंक से संबंधित सभी जानकारियां दी गयी. साथ ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जयकुमार सिंह का आभार प्रकट किया और कहा कि हर पंचायत में लोग इसी तरह अपनी जनता को जागरूक करें और ऐसे प्रोग्राम का आयोजन करके लोगों तक बैंकों की बात और सरकार की बात पहुंचाएं, जिससे जनता को आसानी हो. इस अवसर पर अमझोर शाखा प्रबंधक रितेश रंजन, उप शाखा प्रबंधक शिवनारायण कुमार, सतेंद्र सिंह, बजरंगी ठाकुर, उदय पासवान, प्रदीप सिंह, कैलाश सिंह, ललिता देवी, गीता देवी, पार्वती देवी के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel