24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सलेमपुर नहर पुल में मिला दो बहनों की शव, आपस में बंधे थे दोनों के हाथ

SASARAM NEWS.बिक्रमगंज-डेहरी रोड पर स्थित सलेमपुर नहर पुल पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब लोगों ने नहर में दो शवों को एक साथ बहते देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शवों को बाहर निकाला तो यह देखकर सब चौंक गये कि दोनों युवतियों के हाथ आपस में बंधे थे.

नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मरझियां गांव की रहने वाली थीं दोनों

परिजनों ने आत्महत्या की जताई आशंका

प्रतिनिधि, बिक्रमगंज.

बिक्रमगंज-डेहरी रोड पर स्थित सलेमपुर नहर पुल पर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त सनसनी फैल गयी. जब लोगों ने नहर में दो शवों को एक साथ बहते देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शवों को बाहर निकाला तो यह देखकर सब चौंक गये कि दोनों युवतियों के हाथ आपस में बंधे थे.मृत युवतियों की पहचान नासरीगंज थाना क्षेत्र के मरझियां गांव की रहने वाली रोजी खातून (17 वर्ष), पिता मुन्ना अंसारी, और साबिया परवीन (15 वर्ष), पिता शौकत अंसारी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ललन कुमार के अनुसार, दोनों के लापता होने की प्राथमिकी उनके परिजनों ने 29 जुलाई की शाम नासरीगंज थाने में दर्ज करायी गयी थी.परिजनों ने बताया कि दोनों रोज की तरह खेत में घास काटने के लिए गयी थीं, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटीं. काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कुछ पता नहीं चला तो नहर की ओर जाने की बात सामने आई. इसके बाद से ही परिजन अनहोनी की आशंका जता रहे थे. परिवार के सदस्यों ने किसी दुश्मनी या साजिश की संभावना से इनकार करते हुए घटना को आत्महत्या बताया है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel