सासाराम ऑफिस. बिहार में शिक्षकों की बहाली में सरकार द्वारा डोमिसाइल नीति लागू करने के निर्णय का रोहतास जिला के विभिन्न संगठनों ने स्वागत किया है. भाजपा की तरफ से पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ विनोद सिंह उज्जैन ने नीति का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षक भर्ती टीआरई के चौथे चरण से राज्य में डोमिसाइल नीति लागू करने से राज्य के मेधावी युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर मिलेंगे और पलायन पर प्रभावी रोक लगेगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य की एनडीए सरकार ने बिहार की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को विशेष आरक्षण देने का निर्णय लिया था. इस नीति के तहत कक्षा पांच तक के लिए शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत और अन्य श्रेणियों में 35 प्रतिशत आरक्षण सिर्फ बिहार की महिला अभ्यर्थियों को देने का प्रावधान किया गया है. डॉ उज्जैन ने मुख्यमंत्री की इस नीति को राज्य के युवाओं और महिलाओं के हित में बताया. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में शिक्षा क्षेत्र में स्थायित्व आयेगा और प्रतिभाएं राज्य के भीतर ही बनी रहेंगी. इस निर्णय का स्वागत करने वालों में भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, जिला महामंत्री विवेक सिंह, प्यारेलाल ओझा, डॉ प्रीति पांडे, डॉ कन्हैया सिंह, सोनू राय, मीडिया प्रभारी भानु प्रताप सिंह, शरद चंद संतोष, इंद्रजीत सिंह, प्रकाश गोस्वामी, रजनीश वर्मा, रोहित राज सिंह, संतोष गुप्ता, सत्येंद्र सिंह, मनीष कुशवाहा, मनीष पांडेय, संजय गुप्ता, नवीन चंद साह, महेंद्र ओझा, गोरखनाथ लाल, इं नवीन सिन्हा आदि शामिल हैं. सरकार देर आयी, पर दुरूस्त आयी — एआइएसएफ के जिला संयोजक यामीन अहमद कबीरी ने नीति का स्वागत करते हुए कहा कि यह नीति बहुत अच्छी है, क्योंकि इससे यहां के अभ्यर्थियों को काफी लाभ मिलेगा. लेकिन, यह नीति टीआरइ वन से टीआरइ थ्री तक कर देनी चाहिए थी, जिससे अब तक काफी संख्या में यहां के अभ्यर्थी शिक्षक के रूप में कार्यरत नजर आते. फिर भी सरकार देर आयी है. पर दुरूस्त आयी है. इसको हर हाल में लागू किया जाना चाहिए. डोमिसाइल से ही स्थानीय अभ्यर्थियों को लाभ पहुंच सकता है. –परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला महासचिव वाहिद अनवर ने नीति का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की यह नीति सराहनीय है. क्योंकि, इस नीति को लेकर हमारा संघ शुरू से ही सरकार पर दबाव बनाता रहा है. हालांकि अगर इस नीति को पूर्व में ही लागू कर दिया जाता, तो काफी संख्या में बिहार राज्य के युवाओं को शिक्षक बनने का अवसर प्राप्त होता. पर जो भी हो, अगर सरकार इस नीति को अभी भी लागू करती है तो थोड़ा युवाओं को आराम मिलेगा. स्वागत करने वालों में संघ के रवि सिंह, मदन कुमार सिंह, अरुण कुमार अमर ज्योति, राजीव रंजन, राजेश कुमार, मो रहमान सहित अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है