कोचस. राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के पांचवें दिन रविवार को उसरांव गांव स्थित महादलित टोले में जल जीवन हरियाली विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण और जल जीवन हरियाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्थानीय लोगों को जागरूक किया. इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रम्भा कुमारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान एक महत्वाकांक्षी बहु-हितकारक कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य जलवायु स्थिरता, जल निकायों का संरक्षण और पुनरुद्धार, जल प्रदूषण मुक्त रखना, भू-जल स्तर को बनाये रखना, पर्याप्त जल उपलब्धता सुनिश्चित करना, जलवायु अनुकूल कृषि, उर्जा संरक्षण आदि सुनिश्चित करना और आम जनता में जलवायु जागरूकता को बढ़ावा देना है. वहीं, प्रो विनय कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण हमारी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके प्रदूषित होने से हमारे स्वास्थ्य, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है. इसलिए पर्यावरण संरक्षण द्वारा हम अपने पर्यावरण को स्वस्थ और सुरक्षित रख सकते हैं. इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं ने कॉलेज परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को प्रभारी प्राचार्य प्रो रामनाथ सिंह, प्रो भानू प्रताप सिंह, रामाशंकर सिंह, लक्ष्मीना कुमारी, अरविंद कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर टीम लीडर सिंपल कुमारी, सुगंधी कुमारी, अंजलि कुमारी, आर्यावर्त कुमार गुप्ता, नाजमीन, सायरा फरहीन, इबा खातून, सुधा मिश्रा, स्नेहा कुमारी, ब्यूटी कुमारी, वंदना कुमारी, राम ध्यान पाल, पूजा कुमारी, सरिता कुमारी, राधे पाल, नाजिया खातून सहित दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. ….जल जीवन हरियाली विषय पर स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है