कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं की दो पालियों में होगी परीक्षा
मूल्यांकन और पीटीएम को लेकर विस्तृत निर्देश जारी
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना ने सरकारी व सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा-2025 का कार्यक्रम जारी कर दिया है. यह परीक्षा आगामी 10 से 15 सितंबर के बीच दो पालियों में आयोजित की जायेगी. परिषद की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सुषमा कुमारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) को पत्र भेज कर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर 1 से 3 बजे तक होगी. हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, संस्कृत सहित अन्य विषयों की परीक्षा तय तारीख को होगी. कक्षा एक व दो के छात्रों की परीक्षा मौखिक होगी और उसके लिए प्रश्न-पत्र इ-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा.परीक्षा सामग्री का वितरण व निगरानी को लेकर विशेष निर्देश
सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका तीन सितंबर, 2025 तक मुहैया करा दी जायेगी. इनकी वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ वितरण व संग्रहण अनिवार्य होगा. गोपनीयता को बनाए रखने के लिए वितरण कार्य में संलग्न कर्मियों से शपथ पत्र भी लिया जायेगा. मूल्यांकन कार्य के लिए कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर/संकुल स्तर पर व्यवस्था की जायेगी.विशेष बच्चे होंगे केंद्र में, कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षा
सभी शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे शैक्षिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित करें. ग्रेड सी व डी लाने वाले छात्रों के लिए सुधारात्मक रणनीति बनाई जायेगी.
पीटीएम अनिवार्य, अभिभावकों से संपर्क आवश्यक
20 सितंबर 2025 को शिक्षक-अभिभावक बैठक (पीटीएम) आयोजित होगी, जिसमें छात्रों की प्रगति साझा की जायेगी. प्रश्न पत्र-सह-उत्तर पुस्तिका अभिभावकों के हस्ताक्षर के बाद छात्रों को दी जायेगी. अनुपस्थित अभिभावकों को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जायेगा.परीक्षा की पवित्रता को लेकर सख्त निर्देश
परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए वीक्षण व्यवस्था सख्त रहेगी. एक शिक्षक को दूसरे स्कूल में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. प्रधानाध्यापक ही परीक्षा केंद्राधीक्षक होंगे. परीक्षा कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच कम-से-कम दो फीट की दूरी अनिवार्य होगी.नियंत्रण कक्ष और संपर्क सूत्र भी जारी
परीक्षा की निगरानी के लिए 10 से 15 सितंबर तक नियंत्रण कक्ष संचालित किया जायेगा. किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के लिए परिषद द्वारा मोबाइल नंबर 7295950874, 9430283921, 9835496015 भी जारी किये गये हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारियों को अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा के संचालन के लिए निर्देशित करते हुए कहा गया है कि निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति तथा पूरी प्रक्रिया का सघन अनुश्रवण एवं दस्तावेजीकरण किया जाएगा.परीक्षा की तिथि एवं विषयवार कार्यक्रम इस प्रकार है:
तारीखप्रथम पाली (10:00 पूर्वाह्न – 12:00 अपराह्न)द्वितीय पाली (1:00 अपराह्न – 3:00 अपराह्न)10.09.2025 (बुधवार)पर्यावरण अध्ययन / सामाजिक विज्ञान (कक्षा 3 से 8)विज्ञान (कक्षा 5 से 8)11.09.2025 (गुरुवार)हिन्दी (द्वितीय भाषा – अहिंदी भाषी, कक्षा 3 से 8)गणित (कक्षा 3 से 8)12.09.2025 (शुक्रवार)हिन्दी / बांग्ला (कक्षा 3 से 8)संस्कृत (कक्षा 5 से 8)13.09.2025 (शनिवार)अंग्रेजी (केवल कक्षा 2)अंग्रेजी (कक्षा 3 से 8)14.09.2025 (रविवार)उर्दू (कक्षा 3 से 8)गणित (केवल कक्षा 2)15.09.2025 (सोमवार)हिन्दी / उर्दू / बांग्ला (केवल कक्षा 2)—कक्षा 1 एवं 2 की परीक्षा मौखिक होगी, जो संबंधित शिक्षक द्वारा विद्यालय में ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है