नल-जल योजना, आंगनबाड़ी और कृषि विभाग के मुद्दों पर की गयी चर्चा
प्रतिनिधि, कोचस.
प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को प्रखंड कार्यान्वयन समिति (20 सूत्री) की पहली बैठक संपन्न हुई. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष हरिहर सिंह ने की. बैठक के शुरुआती दौर में नरवर पंचायत के उपमुखिया सह बीस सूत्री सदस्य विभा पटेल ने समिति अध्यक्ष हरिहर प्रसाद सिंह को गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. इसमें समिति के मनोनीत सदस्यों ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति पर चर्चा करते हुए योजनाओं में आ रही अड़चनों को लेकर अपनी बातें रखी. इसमें मनोनीत सदस्य गोविंद गुप्ता ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर व्याप्त भ्रष्टाचार का खुलासा, नौवां पंचायत में संचालित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर कर्मियों के नहीं रहने व आंगनबाड़ी भवन की दयनीय स्थिति पर सवाल उठाया. वहीं, सदस्य राजेंद्र तिवारी ने कृषि विभाग व जनहित से जुड़े समस्याओं को सामने रखा. बैठक में कई सदस्यों ने स्वच्छता योजना में व्याप्त लापरवाही की आलोचना करते हुए कहा कि डस्टबिन और ठेले सिर्फ शोभा की वस्तु बनकर रह गये. समिति उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने सरकारी विद्यालयों में पढ़ाई के दौरान हो रही अनियमितता और अभिभावकों का सरकारी विद्यालयों से हो रहे मोह भंग पर चिंता जतायी. इस दौरान उन्होंने बीइओ अरविंद कुमार से कई सवाल खड़े किये.उन्होंने कहा कि अन्य विभागों में भी अधिकतर कार्य कागजों में सिमटे हुए हैं, कार्यस्थल पर योजना बोर्ड तक नहीं लगाये गये हैं और न ही कोई ठोस कार्य धरातल पर नजर आ रहा है. बिजली विभाग से संबंधित मुद्दों पर भी गंभीर चर्चा हुई. बैठक में पशुपालन विभाग, पीएचइडी विभाग, आपदा राहत कोष, स्वच्छता सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गयी. उसके बाद तय किया गया कि अगली बैठक में इन सभी विषयों पर की गई कार्रवाई की समीक्षा की जायेगी और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. बैठक में अंचलाधिकारी विनीत व्यास, बीइओ अरविंद कुमार, बीसीओ अश्विनी कुमार, प्रखंड प्रमुख ललिता देवी, बीएसओ सुरभि राज, एलइओ शैलेंद्र कुमार, जीविका प्रबंधक विनय कुमार, बिजली जेइ राहुल रंजन, स्वच्छता समन्यवक मो सलीम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार सहित कई पदाधिकारी व 20 सूत्री सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है