पैदल से लेकर गाड़ी तक को जाने में हो रही दिक्कत, सड़क कीचड़ में तब्दील
बरसात बाद ही कार्य लगने की उम्मीद: वार्ड पार्षद
प्रतिनिधि, अकबरपुर
रोहतास नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सोन की ओर जाने वाला रास्ता पूरी तरह जर्जर हो गया है. इस रास्ते से कुशडिहरा और मिल्की ग्राम के लगभग दो हजार की आबादी आवागमन करते हैं. ग्रामीण विनय सिंह, लाल बाबू खान, असलम खान, राजा राम सिंह आदि लोगों ने बताया कि पिछले दो दशक से यह रास्ता कच्चे होने की वजह से काफी जर्जर है और बरसात के दिनों में यह रास्ता चलने लायक नहीं रहता है . इस रास्ते से खेत जोतने वाले ट्रैक्टर के आने जानें के बाद लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. पूरी सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है. बता दें कि यह सड़क कुशडिहरा ग्राम की मुख्य सड़क से सोन नदी तक लगभग दो किलोमीटर की लंबी है. पर आज तक क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने पक्की सड़क की निर्माण के लिए कोई पहल नहीं की. इससे गांव वाले नेताओं से आक्रोशित रहते हैं. आने वाला विधानसभा चुनाव में गांव का यह सड़क मुद्दा रहने की उम्मीद है. वैसे लोग नगर पंचायत से भी आस लगाकर बैठे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि नगर पंचायत भी इसका कुछ हल निकाले और कम से कम मरम्मत कर के लोगों को राहत पहुंचाई जाए. वहीं वार्ड पार्षद जोखन सिंह ने कहा कि बरसात के बाद इस रास्ते की मरम्मत की जायेगी. अब कोई भी काम बरसात के बाद ही होने की उम्मीद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है