काराकाट. सिकरियां व अमौना पंचायत से रविवार को बाबा धाम व गुप्ताधाम में बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए कांवरियों का दल रवाना हुआ. मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह काराकाट पंचायत मुखिया योगेंद्र सिंह ने सिकरियां गांव से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाबा धाम रवाना होने के पूर्व सभी मंदिरों में भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए भक्तों ने पूजा की. जय भोले नाथ, बोल बम के नारों से क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय हो गया. मुखिया संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने भोले बाबा के भक्तों से मिलकर सुखद कांवर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी. कांवरियों के दल रवाना होने के पूर्व जिला पार्षद डॉ रितेश कुमार सिंह, जयश्री पंचायत मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिंह, अमौना पंचायत मुखिया चिंटू सिंह ने शुभकामनाएं दीं. अमौना पंचायत के लेवां गांव से उपमुखिया उमा देवी व आरपी सेंट्रल पब्लिक स्कूल निदेशक संतोष कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में गुप्ता धाम के लिए कांवरियों का दल रवाना हुआ. बस व पिकअप पर सवार होकर सभी भोले बाबा के भक्त रवाना हुए. भक्तों ने कहा कि सावन की चौथी सोमवारी को भोले बाबा का दर्शन कर जलाभिषेक किया जायेगा. मौके पर शुभम उपाध्याय, धनजी रवानी, मोतीझरो देवी, बजरंगी पांडेय सहित कभी संख्या में कांवरिये थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है