काराकाट़ बिक्रमगंज-नासरीगंज पथ पर रविवार को करीब छह बजे अनियंत्रित थार ने जमुआ पंप के पास चार लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृत महिला जमुआ गांव निवासी 40 वर्षीय इंदु देवी पति हृदयानंद पंडित बतायी जाती है. वहीं, इस हादसे में आठ वर्षीय बच्चा पवन, 30 वर्षीय सलामुदिन अंसारी, 32 वर्षीय सलीम अंसारी घायल बताये जाते हैं. घटना के बारे में बताया जाता है कि थार गाड़ी तेज रफ्तार से बिक्रमगंज की तरफ से नासरीगंज की ओर जा रही थी. जमुआ पंप के पास पहुंचते ही अनियंत्रित हो गयी. पंप के पास रोपनी कर जमुआ गांव घर वापस जा रही इंदु देवी चपेट में आ गयी, जिसकी मौत हो गयी. पंप के पास तीन और लोग चपेट में आ गये, जो घायल हो गये. थार गाड़ी बगल की चाट में पलट गयी. घटना के बाद लोगों ने गोड़ारी सीएचसी में तीन लोगों को इलाज के लिए लाया, लेकिन ज्यादा घायल होने के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज हेतु बिक्रमगंज रेफर कर किया. तीनों की हालत नाजुक बतायी जाती है. घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली, तो थार में सवार दो लोगों को पकड़ लिया और जमुआ गांव में लेकर चले गये. लेकिन, थार का चालक फरार होने में कामयाब हो गया. ग्रामीणों ने मृत महिला के शव को सड़क पर रख कर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्थल पर पहुंची, तो आक्रोशित लोग पुलिस की बात नहीं मान रहे थे. घटना स्थल पर बीडीओ राहुल कुमार सिंह पहुंच कर लोगों को समझाने-बुझाने में लगे हैं, लेकिन लोग सड़क जाम किये हुए है. लोग डीएम व एसपी को बुलाने पर अड़े हुए है. खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है. पुलिस प्रशासन जाम हटाने में लगी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है