22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामुदायिक शौचालय में उद्घाटन के चार साल बाद भी लटक रहा ताला

SASARAM NEWS.प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से बना सामुदायिक शौचालय अपने उद्घाटन के बाद से ही बंद है. इसमें ताला लटका रहता है. जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय आने वाले आमजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

राशि 2 लाख 99 हजार की लागत से जून 2021 में बना था शौचालय

प्रतिनिधि, सूर्यपुरा

प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से बना सामुदायिक शौचालय अपने उद्घाटन के बाद से ही बंद है. इसमें ताला लटका रहता है. जिसके कारण प्रखंड मुख्यालय आने वाले आमजनों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खासकर प्रखंड कार्यालय में सुदूर गांव से आने वाली महिलाओं को शौचालय के लिए काफी फजीहत उठानी पड़ती है. गौरतलब हो कि इस सामुदायिक शौचालय में तीन महिला व तीन पुरुष के लिए शौचालय कक्ष बना है. साथ ही एक महिला व एक पुरुष स्नानघर सहित विद्युत चलित एक मोटर, एक सिंटेक्स के साथ ही सभी जगह नल लगाया गया है .जिसकी कुल लागत राशि 2 लाख 99 हजार है. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत शत प्रतिशत स्वच्छता अच्छादन के लिए सदर पंचायत के वार्ड नं-3 के प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास पीपल वृक्ष के नीचे महादलित बस्ती का पूर्णत: निर्माण के बाद 18 जून 2021 को तत्कालीन बीडीओ पवन कुमार ठाकुर ने शौचालय का उद्घाटन किया था. जो उद्घाटन होने के पूरे चार साल एक माह के बाद भी चालू नहीं सका है. इसमें ताला लगा हुआ है. वहीं सामुदायिक शौचालय भवन में ताला बंद में ही उसके ऊपर का लगा हुआ फाइबर का एसबेस्टस उजड़ गया है.

मोटर की भी हो चुकी है चोरी

इस संबंध में लोहिया स्वच्छता के प्रभारी प्रखंड समन्वयक अमित कुमार ने बताया कि सूर्यपुरा प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के पास बना सामुदायिक स्वच्छता परिसर उद्घाटन के बाद ही सूर्यपुरा पंचायत के तत्कालीन मुखिया को हस्तांतरित कर दिया गया था. साथ ही उसके उपयोग से संबंधित सभी जानकारियां भी बता दी गयी थी. विगत दिनों सामुदायिक शौचालय की जांच के लिए जिला से आए पदाधिकारियों को दिखाने के लिए जब ताला खोला गया तो उसमें लगा हुआ मोटर नहीं था, जिसकी चोरी चोरों कर ली गयी है, जिसकी जानकारी स्थानीय बीडीओ को दी गयी है.

पीपल वृक्ष के नीचे शौचालय होने के कारण ग्रामीण उपयोग नहीं करते : मुखिया

इस संबंध में सूर्यपुरा पंचायत के मुखिया प्रमोद कुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का निर्माण मेरे कार्यकाल से पूर्व में ही हुआ. पर, पीपल वृक्ष के नीचे शौचालय होने से ग्रामीण उसका उपयोग करने से परहेज करते हैं. क्योंकि ग्रामीण अजय सिंह, विजय सिंह, सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि धर्म ग्रंथों में वर्णित पीपल वृक्ष का पूजा की जाती है, जिसके कारण सामुदायिक शौचालय का उपयोग लोग नहीं करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel