सूर्यपुरा. थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर पंचायत के छोटका पोखरा बिस्कोमान भवन खरोज मोड़ के पास गिट्टी लदा ट्रक चाट में पलट गया. इसमें एक मजदूर दब कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी मजदूर को घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने निकाल कर इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी में पहुंचाया. उसका प्राथमिक उपचार स्थानीय सीएचसी में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 18 चक्का का ट्रक यूपी से गिट्टी लाद खरोज गांव में गिराने जा रहा था. स्थानीय छोटका पोखरा बिस्कोमान भवन से आगे बारिश का मौसम होने के कारण ट्रक असंतुलित होकर चाट में पलट गया. वहीं, वाराणसी से ट्रक आने के बाद मालियाबाग में मजदूर को साथ लेकर आया था. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष वसंत कुमार व एएसआई अजय कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी मजदूर दावथ थाना क्षेत्र के सेमरी निवासी स्व भदई राम का 50 वर्षीय पुत्र गोरख पासवान बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है