करगहर थाना क्षेत्र के मठियां गांव का मामल,दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
गोलीबारी और हथियार लहराने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई
प्रतिनिधि, करगहर
करगहर थाना क्षेत्र के मठियां गांव में मंगलवार की शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और गोलीबारी की घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मठिया गांव में जमीन विवाद को लेकर गांव के ही घुरहू सिंह और सुरेश सिंह के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस बीच मंगलवार की शाम दोनों पक्ष सामने-सामने हो गए. जहां एक पक्ष की ओर से हथियार लहराने और गोलीबारी करने का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके आलोक में करगहर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि तत्काल गोलीबारी और हथियार लहराने वाले अपराधियों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी की जाए. प्रभारी थानाध्यक्ष ज्ञानदीप और उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में मठिया गांव निवासी घुरहू सिंह के बेटा धीरज सिंह, सुग्रीव सिंह और संजय सिंह शामिल है. जिनसे पूछताछ करने के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. एसपी ने बताया कि इस मामले में मठिया गांव निवासी सुरेश सिंह की ओर से चार नामजद और छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है