22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुप्ताधाम में शराब बेचते कैमूर के तीन धंधेबाज गिरफ्तार, 25 लीटर शराब बरामद

SASARAM NEWS.गुप्ताधाम में शराब बिक्री की शिकायत पर मद्य निषेध विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को शराब की बेचते कैमूर के तीन धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई है. इस कार्रवाई में धंधेबाजों के पास से 25 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी.

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण.

गुप्ताधाम में शराब बिक्री की शिकायत पर मद्य निषेध विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार को शराब की बेचते कैमूर के तीन धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई है. इस कार्रवाई में धंधेबाजों के पास से 25 लीटर महुआ शराब बरामद की गयी. धंधेबाजों में कैमूर जिले के सोनहन थाना के नारायणपुर गांव निवासी जगनारायणराम के बेटे अनिल कुमार, सबार थाना क्षेत्र के लोहंदी गांव निवासी रंगलाल की पत्नी रीमा देवी व थिलोई गांव निवासी कमिता सिंह का बेटा रौशन कुमार है. इसकी जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिल रही थी कि गुप्ताधाम की रास्ते व धाम परिसर के आसपास शराब की बिक्री चल रही है. इस आलोक में कार्रवाई के लिए उत्पाद निरीक्षक कपिलदेव कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई की गयी. इस दौरान तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी ने शराब कारोबारियों व शराब सेवन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. पुलिस एवं मद्य निषेध विभाग ने टीम गठित कर गुप्ताधाम व इसके आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी व गश्ती कर रही है. शराब कारोबारियों व सेवन करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. कार्रवाई में अवर निरीक्षक मद्य निषेध रोजी, सुशील कुमार तिवारी, सहायक अवर निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार, संतोष कुमार चौधरी, सद्दाम हुसैन, मद्य निषेध सिपाही विपुल कुमार, गोविन्द चौहान, मेराज अंसारी, विरेन्द्र कुमार, शालू कुमारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel