23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहर्रम के दौरान शिया समुदाय के लिए धार्मिक राजधानी बना तिलौथू कर्बला

320 वर्ष पूर्व हुआ था कर्बला का निर्माण, मुहर्रम में जियारत के लिए दूर-दूर से आते हैं जायरीन

320 वर्ष पूर्व हुआ था कर्बला का निर्माण, मुहर्रम में जियारत के लिए दूर-दूर से आते हैं जायरीनउत्तर प्रदेश के लखनऊ के बाद बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के सरइयां में है कर्बला

प्रतिनिधि, डेहरी.

मुहर्रम की आठ तारीख हो गयी. जिले में मुहर्रम को लेकर तैयारी अंतिम दौर में है. इसी मुहर्रम के दरम्यान तिलौथू प्रखंड का सरइयां गांव हर वर्ष चर्चा में आ जाता है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शिया समुदाय का कर्बला देशभर के शियाओं के लिए धार्मिक राजधानी मानी जाती है. ठीक उसी तरह से बिहार के शिया समुदाय के लोगों के लिए रोहतास जिले के तिलौथू प्रखंड के सरइयां में करीब 320 वर्ष पूर्व स्थापित कर्बला धार्मिक महत्व का है. यहां मुहर्रम के अवसर पर प्रदेश भर से शिया समुदाय के लोग जियारत के लिए आते हैं. वे कर्बला में नजरो, नियाज का नजराना पेश करते हैं. इस कर्बला की महत्ता इतनी विशेष है कि बिहार व झारखंड में रहने वाले शिया लोग एक बार मुहर्रम के महीने में यहां आकर जियारत करने की तमन्ना रखते हैं.

मुहर्रम के दौरान सरैया गांव का यह प्राचीन कर्बला लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहता है. वैसे तो जहां भी मुस्लिम बस्तियां बसती हैं, वहां मुहर्रम मनाने के लिए एक कर्बला का निर्माण कराया जाता है. किंतु, प्रखंड के सरैया ग्राम स्थित कर्बला का महत्व शियाओं के लिए मरकज के तौर पर माना जाता है. वर्षों से कर्बला में स्थित इमाम बारगाह का करीब एक सौ वर्षों से मुतवल्ली रहे अब्दुल गनी खानदान के पौत्र अली अहमद उर्फ राजू बताते हैं कि करीब 340 वर्ष पूर्व यहां कर्बला का निर्माण इराक से आये ताजिर ने कराया था. वह धीरे-धीरे विकसित होते हुए आज समस्त बिहार प्रदेश के शिया समुदाय के लिए मरकज बन गया है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इराक के बगदाद में इमाम हुसैन के कर्बला के नजदीक फोरात की नदी बहती है, उसी प्रकार से यहां इस कर्बला के ठीक सौ गज की दूरी पर सोन नदी बहती है, जो इराक के कर्बला की याद दिलाती है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कर्बला की जैसी बिहार में सरैया के कर्बला की मान्यता है.

जियारत के लिए कर्बला में आती रहती हैं नामचीन हस्तियांकर्बला की खूबसूरती, दिलकश नजारे के साथ जियारत के लिए शिया समुदाय की नामचीन हस्तियां पहुंचती रहती हैं. विशेषकर बिहार प्रदेश के एडीजी नैयर हसनैन खान दर्जनों बार कर्बला की जियारत कर चुके हैं. वे रोहतास की यात्रा के दौरान सरैया के कर्बला की जियारत करना नहीं भूलते हैं. कर्बला में विश्व स्तर के शिया गुरु मौलाना कल्बे सादिक, कल्बे जवाद, गजनफर अब्बास, शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास, पूर्व चेयरमैन मासूमी साहब कर्बला की जियारत करने आते रहे हैं.

औरंगजेब के शासनकाल से पहले का इतिहासमुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल से पहले से ही सरैया गांव का नाम तारीख-ए-रोहतास में पढ़ने को मिलता है. तारिख-ए-रोहतास में उल्लेखित है कि सरैया बस्ती का औरंगजेब के समय में सराय के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था. यहां सैनिकों का जमावड़ा लगा रहता था. वर्षों पुरानी कब्रें इस बात की गवाह हैं कि यहां मुगल काल से लोगों का आना-जाना लगा है. इस बस्ती का नाम औरंगजेब के समय में औरंगाबाद सरैया रखा गया था. दशक भर पहले भी इस नाम का प्रचलन था, लेकिन बाद के दिनों में चुनाव परिसीमन के दौरान इस बस्ती का नाम सरैया पंचायत ही रख दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel