सासाराम न्यूज : बेदा नहर के पास झड़प की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
सासाराम ग्रामीण.
शहर की बेदा नहर के समीप शुक्रवार को जीटी रोड पर झड़प कर रहे दो पक्षों के विरुद्ध कार्रवाई करने गयी नगर थाने की पुलिस पर बदमाशों ने टमाटर फेंका. बदमाशों की हरकत के कारण विवाद कर रहे दोनों पक्ष के लोगों पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर सकी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेदा नहर के समीप दो पक्ष अपने में विवाद कर रहे थे. इसमें मारपीट भी जमकर हो रही थी. उसी दौरान कार्रवाई के लिए नगर थाने की पुलिस पहुंच गयी. विवाद कर रहे लोगों पर कार्रवाई शुरू हुई, तभी सड़क किनारे लगी सब्जी की दुकानों से बदमाश टमाटर उठाकर पुलिस पर फेंकने लगे. टमाटर फेंकने से थोड़ी देर के लिए पुलिस सहम गयी. उसी का फायदा उठाकर विवाद कर रहे लोग भागने में सफल हो गये. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई को रोकने को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा ऐसी हरकत की गयी है. इस मामले में करीब पांच लोगों पर नामजद और करीब 10 से अधिक अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उसके बाद आगे की कार्रवाई जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है