24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काराकाट के कौपा गोलीकांड में दो गिरफ्तार

SASARAM NEWS.काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव में मंगलवार की शाम खेत से मोटर चोरी के विवाद को लेकर गांव के ही रंजीत पासवान पिता स्व. विश्वनाथ पासवान को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

खेत से मोटर चोरी के विवाद में चली थी गोली, बंदूक, कट्टा, खोखा, गोली व दो बाइक जब्त

प्रतिनिधि, बिक्रमगंज/काराकाट.

काराकाट थाना क्षेत्र के कौपा गांव में मंगलवार की शाम खेत से मोटर चोरी के विवाद को लेकर गांव के ही रंजीत पासवान पिता स्व. विश्वनाथ पासवान को गोली मार जख्मी करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक गिरफ्तार कौपा गांव का ही संतोष पासवान पिता स्व. अर्जुन पासवान और दूसरा सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी शहजाद हुसैन पिता अब्दुल रज्जाक है. कांड के बाद तलाशी में गिरफ्तार संतोष पांडेय के घर से भूसा के ढेर में छिपाकर रखा एक एकनाली बंदूक और दो बाइक जब्त की गयी है. वहीं दोनों अभियुक्तों के पास से एक कट्टा, एक कारतूस, एक खोखा पुलिस ने जब्त किया है. क्राइम फाइल के अनुसार मंगलवार की शाम कौपा गांव के रंजीत पासवान को गोली मार जख्मी कर दिया गया था. जिसका इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है. इस संबंध में एसपी रोशन कुमार ने बताया कि संतोष पांडेय के खेत से मोटर चोरी हुई थी. चोरी का शक रंजीत पासवान पर था. इसको लेकर रंजीत पासवान ने मंगलवार की दोपहर थाना में अपने जानमाल की सुरक्षा के लिए सनहा दिया था और उसी शाम संतोष पांडेय ने अपनी बंदूक से रंजीत पासवान पर गोली चला दी थी. अनुसंधान के क्रम में उसके साथ शहजाद के होने का पता चला, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शहजाद हुसैन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. संतोष पांडेय का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel