कोचस. स्वास्थ्य हमारे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है. इसके बिना जीवन में हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम नहीं हो सकते हैं. ये बातें राजमुनी देवी चंद्रधर राय महाविद्यालय नौंवा में एनएसएस के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर के छठे दिन सोमवार को उसरांव गांव स्थित महादलित टोले में नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य विषय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो रामनाथ सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ जीवनशैली की शुरुआत स्वस्थ जीवनशैली के साथ स्वस्थ आहार का चयन करने से होती है. उचित नींद के साथ उचित भोजन करना हर किसी के जीवन के लिए बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि इन दिनों बच्चे ज्यादातर बाहरी गतिविधियों और स्वस्थ भोजन के बजाय जंक फूड और इनडोर गतिविधियों के लिए आकर्षित होते हैं. इसलिए हमें अपनी युवा पीढ़ी के बेहतर और स्वस्थ भविष्य के लिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. वहीं, नियमित टीकाकरण के संबंध में एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रंभा कुमारी ने कहा कि बच्चों और वयस्कों को बीमारियों से बचाने के लिए समय-समय पर टीके लगवाना चाहिए. यह बीमारियों को रोकने व सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करने का एक प्रभावी तरीका है. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आरबीएसके के फार्मासिस्ट अजीत कुमार पांडेय व एएनएम सुनीता कुमारी के नेतृत्व में पहुंची मेडिकल टीम ने महादलित टोले के सैकड़ों महिला-पुरुष और एनएसएस के स्वयंसेवकों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध करायी. इससे पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने महादलित टोले में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को नियमित टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी. कार्यक्रम को प्रो भानु प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह, लक्ष्मीना कुमारी, रामाशंकर सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर एनएसएस के टीम लीडर सिंपल कुमारी, सुरुचि कुमारी, पूजा कुमारी, नाजमीन खातून, साबा खातून, रितु कुमारी, कंचन कुमारी, प्रितम कुमारी, ब्यूटी कुमारी, स्नेहलता कुमारी, सुधा मिश्रा, जूही कुमारी, आर्यावर्त कुमार, राम ध्यान पाल सहित दर्जनों स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. ……उसरांव महादलित टोले में स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं ने चलाया जागरूकता अभियान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है