नगर प्रखंड क्षेत्र में 15 हजार पशुओं को टीका लगाने का है लक्ष्य
प्रतिनिधि, डेहरी.
नगर प्रखंड क्षेत्र में गाय व उनके बच्चे (गोवंश) को लंपी रोग से बचाव के लिए पशुपालकों के घर-घर जाकर वैक्सीनेटर टीका लगायेंगे. प्रखंड क्षेत्र में 15 हजार पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मंगलवार को वैक्सिनेटर के बीच दवा वितरण किया गया. इस बीमारी से ग्रसित गाय व बाछी में बुखार के साथ शरीर पर गांठ उभर जाता है .जो पूरे शरीर में चकता-चकता फैल जाता है. इस रोग से ग्रस्ति पशुओं का समय से इलाज नहीं करने पर दूध में कमी के साथ पशु की मौत भी हो जाती है. जिससे पशुपालकों को आर्थिक क्षति होती है.यह रोग विषाणु जनित रोग है. वैक्सीनेशन का कार्य 30 जुलाई तक चलेगा. वैक्सीनेशन के कार्य को सफल बनाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में लगभग 15 वैक्सीनेटर लगाये गये हैं.इन पशुओं को नहीं लगेगा टीका चिकित्सकों के अनुसार बीमार,गाभिन गाय व चार माह से नीचे बाछी को टीका नहीं देना है.बचाव के उपाय
लंपी रोग से ग्रसित पशुओं को अन्य पशुओं से अलग रखने सहित चारा की व्यवस्था पशुपालकों को करनी होगी.गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था रखना आवश्यक है.क्या कहते हैं अधिकारी
लंपी रोग से बचाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में 15 हजार पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य है. वैक्सीनेटर पशुपालकों के घर-घर जाकर टीका लगायेंगे.
डॉक्टर पवन कुमार, पशु चिकित्सक प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है