Bihar News: बिहार के सासाराम में तारा चंडी धाम के पास दो तेंदुए देखे गए हैं. जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई है. शुक्रवार (7 मार्च) को सीसीटीवी कैमरे में इन तेंदुओं की हरकत रिकॉर्ड हो गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल बन गया. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मियों की टीम तेंदुओं को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है.
लोगों में दहशत
तारा चंडी बस्ती के निवासियों का कहना है कि तेंदुओं के डर से लोग रात में घरों से निकलने में कतरा रहे हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को लेकर लोगों की चिंता बढ़ गई है. तारा चंडी बस्ती के कई लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुओं को पकड़ने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ उनके मवेशियों पर भी हमला कर सकता है, जिससे पशुपालकों की चिंता बढ़ गई है.
रेस्क्यू में जुटा वन विभाग
सूचना मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर तेंदुओं को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि अभी तक तेंदुओं को पकड़ा नहीं जा सका है. वन विभाग ने लोगों से घबराने और सतर्क रहने की अपील की है. विभाग की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द तेंदुओं को पकड़ लिया जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
सासाराम से डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने जरासंध की 21 फीट ऊंची मूर्ति का किया अनावरण, राजगीर जू सफारी भी पहुंचे
यह भी पढ़ें: भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान फल विक्रेता को पड़ा दिल का दौरा, मौत हुई तो मचा बवाल