Viral Video: महाकुंभ मेला 2025 जैसे-जैसे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है, प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है. हालात ये हैं कि ट्रेन में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है, इतना ही नहीं, आरक्षित टिकट वाले यात्री भी ट्रेन में चढ़ नहीं पा रहे हैं. ऐसा ही नजारा रोहतास के सासाराम रेलवे स्टेशन पर भी देखने को मिला. जहां प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी एक ट्रेन में आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को भी चढ़ने नहीं दिया गया. इससे नाराज कुछ यात्री ट्रेन के इंजन के सामने आ गए और ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया. मामला शनिवार रात का है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.
यात्रियों ने ट्रेन को नहीं बढ़ने दिया आगे
ट्रेन रोकने वाले यात्रियों का कहना है कि उनके पास रिजर्वेशन है, फिर भी उन्हें ट्रेन में चढ़ने नहीं दिया जा रहा है. ट्रेन के दरवाजे नहीं खोले जा रहे हैं. इससे नाराज यात्री ट्रेन के सामने खड़े हो गए और कहा कि जब तक उन्हें चढ़ने नहीं दिया जाएगा, वे ट्रेन को जाने नहीं देंगे.
RPF के हस्तक्षेप के बाद खुली ट्रेन
स्थिति गंभीर होते देख रेलवे पुलिस के जवानों ने हस्तक्षेप किया और विभिन्न कोचों के दरवाजे खोले गए। इसके बाद आरक्षित यात्रियों को ट्रेन में बैठाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: “मजनुआ ना तोर डरेला पगली पुलिस प्रशासन से…” युवती ने थाने के बाहर बनाई ‘भौकाली’ रील
प्रयागराज जाने वालों की उमड़ रही भीड़
बता दें कि सासाराम स्टेशन की तरह ही बिहार के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं, शौचालय में पैर रखने तक की जगह नहीं है. यात्रियों की अनियंत्रित भीड़ आपातकालीन खिड़कियों से भी ट्रेन में घुसती नजर आ रही है. इसकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए हैं.

इसे भी पढ़ें: पटना में सीएम नीतीश के काफिले में अचानक घुसी कार, वीडियो में देखिए कैसे धीमी हो गई कारकेड की रफ्तार