23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : अस्मिता योगासन सिटी लीग 2025-26 : रोहतास जिले को मिली मेजबानी

अस्मिता योगासन सिटी लीग 2025-26 की मेजबानी रोहतास जिला को मिली है.

सासाराम ऑफिस. अस्मिता योगासन सिटी लीग 2025-26 की मेजबानी रोहतास जिला को मिली है. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के महानिदेशक-सह-सीइओ की सूचना के अनुसार, यह आयोजन आगामी 3 अगस्त 2025 को जिले के तिलौथू प्रखंड में होगा. इस अवसर पर लगभग 400 एथलीट भाग लेंगे. इस लीग का मुख्य उद्देश्य जमीनी स्तर पर योगासन प्रतियोगिताओं के माध्यम से महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और राष्ट्रीय स्तर पर योगासन खेल के क्षेत्र में बिहार की उपस्थिति को मजबूत बनाना है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. डीएम ने आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किये हैं. जारी निर्देश के अनुसार असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आयोजन स्थल पर जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक दल और एम्बुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में लीग का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी हो. अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डिहरी) को निर्देशित किया गया है कि आयोजन स्थल पर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की जाये. जिला अग्निशमन पदाधिकारी को आयोजन स्थल पर अग्निशमन दल और वाहन की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी (तिलौथू) को निर्देशित किया गया है कि वे आयोजन के लिए स्थानीय स्तर पर सभी प्रकार का सहयोग सुनिश्चित करें. कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी प्रचार-प्रसार व पंजीकरण कार्य में सक्रिय रहेंगे. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा को बनाया गया है नोडल पदाधिकारी डीएम ने कहा है कि आयोजन स्थल की सुरक्षा, चिकित्सकीय सुविधा, एंबुलेस, अग्निशमन दल व सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क है. जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि यह आयोजन एक आदर्श और सफल उदाहरण बने. लीग के सफल आयोजन के लिए वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. वे आयोजन स्थल की तैयारी, आवश्यक समन्वय व खेल के मैदान (एफओपी) पर इंटरलॉकिंग मैट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे. करना होगा ऑनलाइन पंजीकरण इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं. डीएम ने कहा है कि इस योगासन लीग का उद्देश्य केवल खेल प्रतियोगिता तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं को योगासन में प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य और फिटनेस की दिशा में जागरूकता फैलाना भी है. इस पहल से ग्रामीण व शहरी स्तर पर प्रतिभाओं को अवसर मिलेगा और बिहार योगासन खेल में अपनी अलग पहचान बनायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel