दिनारा. स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव के समीप सर्विस रोड पर शुक्रवार की अहले सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से 30 वर्षीय युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों द्वारा जख्मी युवक को इलाज के लिए दिनारा पीएचसी पर लाया गया, जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी युवक को बाहर रेफर कर दिया गया, जिसकी रास्ते में मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र बेलवैयां मठिया निवासी धर्मेंद्र सिंह के 30 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया जाता है. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया मृतक के पिता के बयान पर ट्रक यूपी 58 एटी 4398 व चालक के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है. घटनास्थल पर मौजूद परिजनों ने बताया कि मृतक किसी सवारी गाड़ी पर कंडक्टर का काम करता था, वह सुबह जग कर घर से पैदल दिनारा जा रहा था, तभी मलियाबाग से कोचस की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने एक खड़े ट्रक में धक्का मारने के बाद अनियंत्रित हो गया, जिसके बाद युवक को धक्का मार दिया. इससे वह बूरी तरह जख्मी हो गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. …..बेलवैयां गांव के समीप सर्विस रोड पर हुई घटना, चालक फरार मृतक के पिता ने ट्रक व चालक के विरुद्ध दर्ज कराया केस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है