23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोकसभा चुनाव: BJP उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू, जानिए बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर ताजा जानकारी..

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. जानिए क्या है बिहार के लिए ताजा जानकारी..

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है. बिहार में भी 40 सीटों पर चुनाव होना है. सूबे में सियासी उलटफेर के बाद फिर एकबार जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) एकसाथ है. बिहार में एनडीए में शामिल किस दल को कितनी सीटें मिलती हैं, इसकी कोई जानकारी अभीतक किसी भी दल के द्वारा सामने नहीं रखी गयी है. कार्यकर्ताओं और आमजनों के बीच चर्चा जारी है कि किस लोकसभा सीट पर किस दल के उम्मीदवार उतारे जाएंगे. वहीं उम्मीदवारी को लेकर भी कयासों का बाजार गरमाया हुआ है. इधर, भाजपा आलाकमान ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है.

भाजपा ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू किया..

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कई राज्यों में पार्टी के संभावित उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है. बुधवार को भाजपा ने कई राज्यों के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की. अब पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची फाइनल करने वाली है. उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार को हो सकती है. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एमपी, हरियाणा, यूपी, राजस्थान समेत कई राज्यों के पार्टी नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें की है. ऐसी संभावना है कि भाजपा की पहली सूची में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे नेताओं के नाम हों. वर्ष 2019 के भी चुनाव के समय दोनों के नाम पहली सूची में ही शामिल थे.

सीट शेयरिंग को लेकर जदयू के संजय झा बोले..

इधर, बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर अभी कयासों का दौर चल रहा है. जदयू के नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि मुझे लगता है कि दिल्ली में हमलोग कहां लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी. बिहार में हमारे 16 सीटिंग सांसद हैं. सीट शेयरिंग को लेकर समय पर जानकारी मिल जायेगी. इसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

वन नेशन-वन इलेक्शन पर जदयू का पक्ष..

वन नेशन और वन इलेक्शन पर सवाल के जवाब में संजय कुमार झा ने कहा कि हमलोग इससे संबंधित कमिटी के सामने गये थे, मुख्यमंत्री बहुत समय से कह रहे हैं कि वन नेशन वन इलेक्शन में एक साथ चुनाव होने से खर्च कम होता है और विकास का काम बाधित नहीं होता है. वन नेशन, वन इलेक्शन केंद्र तय करेगी, हमलोगों का समर्थन है.

लोकसभा के साथ होगा बिहार में विधानसभा चुनाव?

वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के बारे में संजय कुमार झा ने कहा कि बिहार में समय पर चुनाव होगा.नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने नवंबर 2025 तक सरकार चलाने का मैंडेट दिया है. इसके साथ ही संजय कुमार झा ने कहा कि अगला पांच साल बिहार के लिए स्वर्णिम स्टेट होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अगले पांच साल में बिहार को शिखर के पांच विकसित प्रदेशों की श्रेणी में ले जाने का सपना पूरा होगा. वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहले भी पार्टी का आधार रहा है. हमलोग यहां पहले भी चुनाव लड़े हैं. यहां पार्टी का मुख्यालय है और कार्यक्रम होता रहा है. मुख्यमंत्री ने नई जिम्मेदारी दी है, इसलिये पार्टी मुख्यालय आया हूं.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel