24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: “सर, मेरा अपहरण नहीं हुआ था… मैं अपनी मर्जी से गई थी”, पुलिस के सामने युवती ने लगाई मदद की गुहार

Bihar News: शिवहर में आयोजित जनता दरबार में एसपी ने 40 लोगों की शिकायतें सुनीं. कई मामलों में कार्रवाई के निर्देश दिए गए. एक युवती ने अपहरण की झूठी एफआईआर वापस लेने की गुहार लगाई. इस पर एसपी ने क्या कहा? पढे़ं पूरी खबर…

Bihar News: शिवहर जिले के समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में जनसमस्याओं की बाढ़ सी आ गई. जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से अपनी-अपनी शिकायतें रखीं. एसपी ने कुल 40 फरियादियों की बातें सुनीं और दर्जनों मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा भी किया.

दबाव में आकर दिया था बयान

जनता दरबार की सबसे चर्चित शिकायत तरियानी थाना क्षेत्र की एक युवती की रही, जो अपने वृद्ध दादा के साथ पहुंची थी. युवती ने एसपी को बताया कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है, वह अपनी मर्जी से घर से गई थी और अपनी इच्छा से शादी भी की थी. परिजनों और समाज के दबाव में आकर उसने चार युवकों के खिलाफ कोर्ट में झूठा अपहरण का बयान दे दिया था. युवती ने कहा कि अब वह सच बताना चाहती है और न्याय की गुहार लगा रही है.

एसपी ने युवती की बात गंभीरता से सुनी, लेकिन मामला न्यायालय में लंबित होने के कारण कहा कि कोर्ट ही इस पर अंतिम निर्णय करेगा. उन्होंने युवती को कोर्ट में जाकर सच्चाई बताने की सलाह दी.

ससुराल से लापता होने की शिकायत

इसी तरह सुगिया कटसरी गांव के एक युवक के ससुराल से रहस्यमय तरीके से लापता होने की शिकायत पर एसपी ने नगर थाना को जांच का आदेश दिया. वहीं, हिरम्मा थाना क्षेत्र से आए एक व्यक्ति ने बताया कि उनके बेटे पर गांव की लड़की के अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. इस पर भी एसपी ने कोर्ट के दखल की बात कही.

ALSO READ: Patna Metro: पटना मेट्रो को लेकर सरकार का बड़ा दावा, उंगलियों पर गिना दिए दिन

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel