23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में बागमती तटबंध पर पक्की सड़क की योजना तैयार, जल्द शुरू होगा निर्माण, जानिए क्या-क्या होंगे फायदे

Bihar News: बिहार में बागमती तटबंध पर जल्द ही पक्की सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. मामला शिवहर जिले से जुड़ा है जहां बागमती तटबंध पर पक्की सड़क के निर्माण से लोगों को आवागमन में सुविधा तो मिलेगी ही. साथ में बाढ़ से बचाव में राहत भी मिलेगी.

Bihar News: बिहार में चुनाव से पहले विभिन्न जिलों में सड़क से लेकर पुल-पुलियों का निर्माण कार्य जारी है. इसी क्रम में अब शिवहर को लेकर खबर सामने आ गई है कि, बागमती तटबंध पर पक्की सड़क बनाने की योजना तैयार कर ली गई है. जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है. खबर की माने तो, जल संसाधन विभाग की ओर से निर्माण को लेकर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक, बागमती तटबंध पर करीब साढ़े पांच मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी. जिससे आवागमन सुगम तो होगी ही लेकिन, साथ में बाढ़ से बचाव भी होगा.

ग्रामीणों को मिलेगा बड़ा फायदा

पक्की सड़क बनने से फायदे को लेकर विस्तार रूप से जिक्र किया जाए तो, यातायात सुविधा ही नहीं, बल्कि एक सुरक्षा कवच भी है. पक्की सड़क बनने से मजबूती मिलेगी, जिसके कारण हर साल बरसात के समय बाढ़ को लेकर जो समस्या होती है, उससे छुटकारा मिल सकेगा. इसके साथ ही खासकर पिपराही प्रखंड के ग्रामीणों को फायदा होगा. पूर्वी चंपारण की सीमा से सटे देवापुर और बेलवा घाट के बीच इस सड़क का निर्माण शुरू किया जाएगा. तटबंध के दोनों साइड बसे हर गांव के लोगों को अभी खेत-खलिहान से मजबूरी में गुजरना पड़ता है. इस दौरान दिक्कतें भी होती है. लेकिन, पक्की सड़क बनने से लोगों के लिए आना-जाना आसान हो जाएगा.

परियोजना पर अधिकारी की नजर

जानकारी के मुताबिक, बेलवा क्षेत्र में लगभग 139 करोड़ की लागत से हेड रेगुलेटर, स्लुइस गेट और तटबंध का निर्माण कार्य पहले से चल रहा है. इधर, पक्की सड़क बनने को लेकर इस पूरी परियोजना पर अधिकारी नजर बनाए हुए हैं. शिवहर के कार्यपालक अभियंता की माने तो, कार्य एजेंसी के चयन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. इसके लिए दूसरी बार निविदा जारी की गई थी. दरअसल, पहली बार केवल एक ही एजेंसी ने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया था, जिससे निविदा रद्द कर दी गई थी. हालांकि, जल्द ही एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा. जिसके बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा.

Also Read: Road Accident: हाई स्पीड बोलेरो ने बुजुर्ग को कुचला, मौत के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, एनएच पर भारी बवाल

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel