26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi News: छठ घाट पर युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मामले की जांच कर रही पुलिस

Sitamarhi News: आपसी रंजिश में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। छठ पूजा के दिन ही घाट पर युवक को आरोपी ने चाकू घोंप दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sitamarhi News: छठ पूजा के दिन बिहार के सीतामढ़ी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां सुबह वाले अर्घ्य के दिन घाट पर ही एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना बाजपट्टी थाना इलाके के संढ़वारा गांव स्थित छठ घाट पर की है। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले उमेश मंडल के बेटे अमरदीप कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। युवक की मौत के बाद से छठ पूजा की खुशी का माहौल कोहराम में बदल गया।

आपसी रंजिश की वजह से हत्या

घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, आपसी रंजिश के वजह से युवक की हत्या की गई है। हालांकि, परिजन ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। पुलिस की मानें तो परिजनों की तरफ से शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

10 किलो गांजा बरामद

बीते 6 नवंबर को पुलिस ने गश्ती के दौरान 10 किलो गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. इनमें एक महिला व एक पुरुष शामिल है. पुलिस ने इनकी टेंपो भी जब्त की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के कन्हमां गांव निवासी सुजीत कुमार एवं नेपाल के गौशाला निवासी रेखा गिरी के रूप में हुई. थानाध्यक्ष कुमार प्रभाकर ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस भीसबा बाजार पर गश्ती में थी. इसी बीच चगेनमा की तरफ से सुजीत टेंपो लेकर वहां पहुंचा. इस टेंपो में रेखा भी बैठी थी. पुलिस को देखकर सुजीत टेंपो भगाने लगा. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उनके पास से 10 किलो गांजा बरामद हुआ.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel