सीतामढ़ी. क्राइम कंट्रोल व ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर लगाम कसने के उद्देश्य से एसपी अमित रंजन के निर्देश पर जिले भर के थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पिछले तीन दिनों तक चले इस अभियान में त्रुटिपूर्ण कागजात व नियमों के उल्लंघन में वाहन चालकों से 10 लाख रुपये जुर्मानें की वसूल की गयी है. मालूम हो कि हालिया बैठक में एसपी ने थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाएं और सड़क पर कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करें. निर्देश मिलते ही पुलिस ने पूरे जिले में चौक-चौराहों, मुख्य मार्गों और संवेदनशील इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. एसपी ने बताया कि लगातार चेकिंग और ””””””””रोको-टोको”””””””” अभियान से अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस, ओवरलोडिंग, ट्रिपल राइडिंग और शराब सेवन कर वाहन चलाने जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की. वहीं, लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर भी विशेष नजर रखी गयी और सख्त कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है