25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: आज 10 व कल पांच एमएम बारिश की संभावना

बुधवार को रातभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही. पुरवा हवा संग बिजली चमकती रही और बादल गरजते रहे.

सीतामढ़ी. बुधवार को रातभर आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही. पुरवा हवा संग बिजली चमकती रही और बादल गरजते रहे. सुबह करीब चार सवा चार बजे के आसपास पहले टिपटिप बारिश शुरू हुई, फिर देखते ही देखते करीब आधे पौने घंटे तक जमकर बदल बरसे, जिससे तमाम खेत-खलिहानों में पानी जमा हो गया. किसान बैजू सिंह व रामनरेश सिंह ने बताया कि इस बारिश से कई किसानों के खेतों में काटकर रखे गए गेहूं के फसल को नुकसान हुआ है. हालांकि, पानी के लिए तरस रहे खेतों और लीची समेत खेतों में लगे कुछ अन्य फसलों को इस बारिश से फायदा भी हुआ है. बारिश का सिलसिला दिन भर चलता रहा, जिसके चलते लोगों को यात्रा करने व अन्य जरूरी कामों को निपटाने में परेशानी हुई. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को करीब 10 एम के आसपास बारिश हुई. शुक्रवार को मौसम खुलेगा, लेकिन शुक्रवार को भी करीब 10 एम बारिश का अनुमान है. वहीं, शनिवार को करीब पांच एम बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है. रविवार के मौसम के बारे में अभी स्पष्ट नहीं है. इधर, बारिश के कारण शहर के निचले इलाके गोविंदनगर, शिवपुरी, गौशाला, खड़का, मेहसौल, राजोपट्टी, शांतिनगर, रीगा रोड, मेला रोड, भवदेवपुर, लक्ष्मणानगर, आदर्शनगर, रघुनाथपुरी, प्रतापनगर इत्यादि इलाकों समेत आजाद चौक, बरियारपुर व अन्य कई जगहों पर जल जमाव हो गया. नगर निगम द्वारा आजाद चौक व खड़का रोड के समीप पंपसेट के जरिए पानी की निकासी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel