26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जॉब कैंप में शामिल हुए 100 अभ्यर्थी, 33 का हुआ शॉर्टलिस्ट

बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जिला नियोजनालय में एचआई एचआर सौल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक की अध्यक्षता में किया गया.

सीतामढ़ी. बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जिला नियोजनालय में एचआई एचआर सौल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक की अध्यक्षता में किया गया. कंपनी के प्रतिनिधि रजनीकांत पांडेय द्वारा जॉब कैंप में उपस्थित आवेदकों को जॉब संबंधी कार्य, कार्यस्थल, वेतन, भत्ते, प्रशिक्षण एवं कंपनी के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी. कंपनी द्वारा बताया गया यह जॉब जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर के रूप में है. कंपनी द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया गया. यंग प्रोफेशनल अमन कुमार द्वारा जॉब कैंप में उपस्थित आवेदकों को उनके कैरियर मार्गदर्शन एवं रोजगार के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होनें बताया की राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे अलग-अलग कार्यक्रमों के अलावा निजी क्षेत्रों में भी एनएपीएस अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार ले सकते हैं. जिला कौशल प्रबंधक द्वारा आवेदकों को बताया गया कि कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत आवेदकों को तीन महीने का केवाइपी कोर्स कराया जाता है, जिससे अभ्यर्थी कंप्यूटर के कोर्स में प्रशिक्षण लेकर अपने हुनर द्वारा कहीं भी रोजगार ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel