23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सूबे के बनेंगे 1069 पंचायत सरकार

सूबे के तमाम जिलों के 1069 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण व उसके परिसर में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने का निर्णय लिया गया है.

सीतामढ़ी. सूबे के तमाम जिलों के 1069 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण व उसके परिसर में सुधा होल-डे मिल्क पार्लर खोलने का निर्णय लिया गया है. यह कार्य पंचायत स्तर से कराया जायेगा. सरकार के द्वारा प्रत्येक पंचायत सरकार भवन को सामान्य क्षेत्रों के लिए दो करोड़ 50 लाख 23 हजार 129 रूपये, तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्रति पंचायत सरकार भवन के निर्माण को 3 करोड़ 50 लाख रूपये निर्धारित किया गया है. राज्य के सामान्य क्षेत्रों में 918 भवनों व बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 151 भवनों का निर्माण होना है. इन सभी भवनों के परिसर में सुधा मिल्क पार्लर का भी निर्माण किया जाना है.

— प्रति पार्लर 2.55 लाख रूपये निर्धारित

राज्य सरकार द्वारा प्रति पार्लर 2.55 लाख निर्धारित किया गया है. स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के सहायक अभियंता/कार्यपालक अभियंता/अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्य अभियंता द्वारा पंचायत सरकार भवन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की जाएगी. सरकार द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि उक्त कार्य के मजदूरों के मजदूरी का भुगतान उनके खाते में किया जायेगा. मजदूरी भुगतान के लिए ग्राम पंचायत निधि से किसी प्रकार की अग्रिम निकासी नहीं की जाएगी. निर्माण कार्य ग्राम पंचायतों द्वारा विभागीय तौर पर कराया जाएगा। संवेदक लाभ देय नहीं होगा. भूमि चयन का जिम्मा डीएम को दिया गया है. पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य नौ महीने के अंदर पूरा करने का समय सीमा तय किया गया है. उक्त योजना के अनुश्रवण को डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति में जिप के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, एडीएम, राजस्व, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के कार्यपालक अभियंता को शामिल किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel