22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच माह में 128 सड़क दुर्घटनाओं में 114 की मौत

जिले में सड़क दुर्घटनाएं नहीं रूक रही है. ऐसी घटनाएं कम से कम हो और जानमाल की क्षति कम हो, के लिए हर माह जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है.

सीतामढ़ी. जिले में सड़क दुर्घटनाएं नहीं रूक रही है. ऐसी घटनाएं कम से कम हो और जानमाल की क्षति कम हो, के लिए हर माह जिला स्तर पर सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है. हालांकि जिस तेजी से यह दुर्घटनाएं और मौतों की संख्या बढ़ रही है, उससे ऐसा लगता है कि बैठकों में लिए गए निर्णय शत प्रतिशत धरातल पर लागू नहीं हो रहे है. सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा और मौतों की संख्या काफी चौंकाने वाला है. जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाएं और मौतों की संख्या में कमी आने के बजाए काफी इजाफा ही हुआ है. आंकड़े पर गौर करें, तो 2023 में जनवरी से मई तक 125 सड़क दुर्घटनाएं व 2024 में 115 दुर्घटनाएं हुई थी. इन दोनों वर्षों में पांच माह में 95-95 लोगों की जानें गई थी. वर्ष 2025 में जनवरी से मई तक दुर्घटनाएं व मौतों का आंकड़ा सिहरन पैदा करने वाला है. रिपोर्ट ही गवाह है कि मई तक 128 सड़क दुर्घटनाओं में 114 लोगों की मौतें हुई है. यानी उक्त दो वर्षों की अपेक्षा चालू वर्ष में दुर्घटना व मौतों की संख्या में अप्रत्याशित इजाफा हुआ है. उक्त तीनों वित्तीय वर्षों में दुर्घटनाओं में क्रमशः 137, 153 एवं 78 लोग जख्मी हुए है. रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कई स्थानों को ब्लैक स्पॉट (जहां सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं होती है) के रूप में चिन्हित किया है. इनमें क्रमश: स्टेट हाइवे- 87 पर पुपरी थाना के अन्तर्गत मधुबनी चौक एवं बिरौली, नानपुर थाना क्षेत्र के बहेरा जाहिदपुर, रून्नीसैदपुर-पुपरी- सुरसंड पथ में कोयली मोड़, बस स्टैंड के समीप अनुमंडल अस्पताल, जलेबिया मोड़, भउराहा पुल के पास जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज, नवाही, सुरसंड जो परिहार प्रखंड के बराही गांव के निकट, इन्द्रपस्थ विद्यालय, बलिगढ़ के पास, मदरसा रहमानिया के सामने, एनएच 227 पर सुरसंड मॉल के समीप, एनएच 227 व स्टेट हाइवे 87 के क्रासिंग अदलपुर चौक पर इत्यादि शामिल है. कुम्मा वार्ड एक में स्पीड ब्रेकर यदुपट्टी (मुशहरी चौक) पर गार्डरेल व स्पीड ब्रेकर का निर्माण कराया जाना है. चिन्हित किए गए स्थलों में एनएच 22 पर रामपुर हरि पेट्रोल पंप के पास व दोस्तियां के पास शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel