सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को नगर स्थित रामबाग के समीप एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1350 बोतल देसी शराब व तीन बाइक को जब्त कर लिया. जबकि तीनों तस्कर पुलिस गश्ती वाहन को देखते ही शराब लदी बाइक को छोड़ भाग निकला. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि राजीव कुमार पांडेय के नेतृत्व में जब्ती की कार्रवाई की गयी है.
सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे गांधीनगर कैंप के एसएसबी जवानों ने गुरुवार की रात भिट्ठा थानांतर्गत चकनी बाजार स्थित पुल के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही आठ लीटर विदेशी शराब व एक बाइक को जब्त कर लिया. जबकि जवानों को देखते ही तस्कर शराब व बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. एसएसबी ने जब्त शराब व बाइक को भिट्ठा थाना के हवाले कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है