24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : सदर अस्पताल में 140 लोगों की स्क्रीनिंग में दो मरीज मिले कैंसर पीड़ित, सात संदिग्ध

निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 140 लोगों की जांच की गई.

–समय पर इलाज से कैंसर का इलाज संभव

सीतामढ़ी.

सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में शनिवार को रोटरी पटना मिडटाउन, आर. एस. मेमोरियल और सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 140 लोगों की जांच की गई. कैंसर स्क्रीनिंग में दो मरीज कैंसर पीड़ित मिले. जबकि 7 लोग संदिग्ध पाए गए, जिनका आगे इलाज किया जाएगा. कैंप में सुबह से ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. जहां उन्होंने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए कैंसर स्क्रीनिंग की गई. कैंप में मुख्य रूप से ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर की जांच की गई. इस अवसर पर रोटरी पटना मिडटाउन के अध्यक्ष व कैंसर सर्जन डॉ. वी. पी. सिंह ने बताया कि कैंसर स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन राज्य सरकार द्वारा कैंसर उन्मूलन के लिए चलाई जाने वाली कैंसर मुक्त बिहार कैंपेन का एक हिस्सा है. इसके तहत हमलोग बिहार के दुर्गम इलाकों में भी पहुंच रहे हैं. ऐसी जगहों पर भी लोगों की जांच कर रहे हैं, जो कैंसर के बारे पूछना-बताना लोकलाज की बात समझते है. उन्होंने बताया कि कैंसर की जांच सही समय पर होने से इसका पूर्णतया इलाज संभव है. हमारी इस पहल से लोगों में जागरूकता आ रही है और वह कैंसर के लक्षणों के प्रति सचेत भी हो रहे हैं. आगे भी हमलोग यह अभियान चालू रखेंगे.

–महिलाओं में आ रही कैंसर को लेकर जागरूकता

रेडिएशन ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. अमृता प्रकाश ने इस अवसर पर कहा कि इस अभियान से महिलाओं में कैंसर के प्रति जागरुकता आ रही है. वह गांवों में भी स्क्रीनिंग कराने पहुंच रही हैं. सदर अस्पताल, सीतामढ़ी परिसर में आयोजित इस कैंप में स्थानीय लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. मौके पर कैंप प्रबंधक, नर्सिंग स्टाफ, डेटा एंट्री ऑपरेटर, अन्य तकनीकी व प्रशासनिक टीम के सदस्य उपस्थित थे. जिन्होंने अपनी सेवाएं देकर कैंप को सफल बनाया. स्थानीय लोगों ने इस तरह के कैंप को बढ़ावा देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel