डुमरा. परिवहन विभाग के अनुसार जिले में वर्ष 2022 के अप्रैल माह से अबतक हिट एंड रन सड़क दुर्घटना का कुल 143 मामले प्राप्त हुए है. जिसमें सभी अभिलेखों का स्वीकृत प्रदान कर जीआईसी को भेज दिया गया हैं. अबतक 100 मामलो में मृतक के आश्रित को अनुदान भुगतान की सूचना विभाग को प्राप्त हुई हैं, शेष मामलों की भुगतान के लिए जीआईसी को स्मार किया गया हैं. बताया गया है कि शेष अभिलेखों का शीघ्र निष्पादन करने कार्य प्रक्रियाधीन है.
क्या है हिट एंड रन
सड़क दुर्घटना में शामिल ड्राइवर वाहन के साथ दुर्घटना स्थल से भाग जाता है, यानि दुर्घटना के बाद बगैर रुके घटना स्थल से भाग जाना हिट एंड रन मामला कहलाता है. ऐसे मामले में सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने मोटरयान दुर्घटना प्रतिकार स्किम अधिसूचित कर 1 अप्रैल 2022 से प्रभावी किया है. जिसके तहत मृतक अथवा घायलों को वाहन बीमा कंपनी मुआवजा देती है. घटित दुर्घटनाओं में व्यक्ति की मृत्यु के मामले में दो लाख रूपये तो गंभीर मामले में 50 हजार रूपये जीआईसी के माध्यम से देने का प्रावधान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है