25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ किमी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल हुई 175 ग्रामीण युवा-युवतियां

एसएसबी 20 वीं बटालियन ए कंपनी द्वारा रविवार को सैनिक सड़क पर 8 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

मेजरगंज. एसएसबी 20 वीं बटालियन ए कंपनी द्वारा रविवार को सैनिक सड़क पर 8 किलोमीटर मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि व कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय की अध्यक्षता व सहायक कमांडेंट अमित सोनी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ. बताया गया कि मैराथन दौड़ में 175 युवा एवं युवतियों शामिल हुई, जिसमें प्रथम विजेता नेपाल के बेलवा गांव निवासी सुमन कुमार सिंह, द्वितीय बहेरा गांव के रोहित कुमार व तीसरे स्थान पर उसी गांव के गुड्डू कुमार ने प्राप्त किया. वहीं, युवतियों में प्रथम स्थान कुआरी मदन के काजल कुमारी, द्वितीय उसी गांव की छोटी कुमारी व तृतीय स्थान अमीषा कुमारी ने प्राप्त किया. कमांडेंट ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सुमन को साइकिल व काजल कुमारी को शील्ड देकर हौसला अफजाई की. शेष सभी विजेताओं को स्थानीय मुखिया रानी देवी, राजू स्वर्णकार, कुआरी मदन पंचायत के मुखिया सोहन पासवान एवं बहेरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ने मेडल, शील्ड व टी शर्ट देकर पुरस्कृत किया. इस अवसर पर कमांडेंट श्री पांडेय ने बताया कि मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य शारीरिक दक्षता का परीक्षण करना, फिटनेस को बढ़ावा देना, युवाओं और युवतियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना, सीमावर्ती क्षेत्र में जागरूकता बढ़ाना एवं व्यक्तिगत चुनौतियों का सामना करना है. कहा कि तीन माह बाद फिर से मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, मौके पर विशेष अतिथि नेपाल एपीएफ के इंस्पेक्टर लोक बहादुर तमांग एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel