24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं के प्रति उदासीन अधिकारियों के प्रति आक्रोशित दिखे 20-सूत्री सदस्य

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को 20- सूत्री की बैठक अध्यक्ष शशिभूषण यादव की अध्यक्षता में हुई.

परिहार. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति सभागार में सोमवार को 20- सूत्री की बैठक अध्यक्ष शशिभूषण यादव की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ आलोक कुमार ने किया. इस दौरान सबसे पहले प्रमुख अर्चना कुमारी पर हुई प्राथमिकी में बाद अबतक पुलिसिया कार्रवाई न होने का मामला उठाया गया. वहीं, 20-सूत्री सदस्य प्रद्युम्न ने किसान से संबंधित विभिन्न योजनाओं में किसान सलाहकार द्वारा अवैध वसूली किये जाने का आरोप लगाया. प्रमुख पर प्राथमिकी मामले में थानाध्यक्ष राज कुमार गौतम ने बताया की अनुसंधान जारी है. सदस्य प्रद्युम्न ने आवास योजना में बरती जा रही अनियमितता की पोल खोलते हुए कहा कि विष्णुपुर पंचायत में पूर्व से पक्के मकान वालों को अन्य स्थान का फोटो खींच कर आवास योजना का लाभ दिया गया है. जिससे आवास सहायक की संलिप्तता उजागर होती है. विधायक गायत्री देवी ने कहा कि सीओ मोनी कुमारी झा कार्य नहीं करती है. उन्होंने कहा कि जब उनके परिवार के लोगों का आवासीय नहीं बनाया गया तो अंचल क्षेत्र के लोगों का क्या काम होता होगा. उन्होंने आवास योजना का कार्य धरातल पर नहीं होने की बात कही. कहा, पदाधिकारी का कार्य है सर्वे करना और अगर गलत होता है तो इसके लिए जिम्मेदार आवास सहायक पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. प्रधानमंत्री का आह्वान है कोई गरीब आवास से वंचित न रहे. मनरेगा योजना में जेसीबी से कार्य लिया जा रहा है, मनरेगा मजदूर पर्याप्त संख्या में हैं. ऐसे में उन्होंने मजदूरों से कार्य लेने का निर्देश दिया. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर हर माह का रिपोर्ट देने की बात कही. कहा, ऐसा नहीं हुआ तो वे खुद आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगी. विधायक ने कहा कि दो माह के अंदर परिहार चौक पर नाला निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

— शौचालयों में पानी की व्यवस्था नहीं होना निंदनीय

बीस सूत्री के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने बताया अधिकारी के कक्ष को छोड़ मुख्यालय परिसर के किसी भी शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है जो निंदनीय है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से सवाल किया कि क्या किसी को शौचालय जाना होगा तो बाल्टी में पानी भर कर जाएंगे? जदयू नेता व सदस्य पितांबर सिंह ने कहा कि प्रखंड के सभी योजनाओं में लूट-खसोट मची हुई है. प्रखंड में कृषि सलाहकार वर्षों से जमे हुए हैं, जिनका स्थानांतरण आवश्यक है. कहा कि इस भीषण गर्मी में परिहार दक्षिणी पंचायत के नोनाही गांव में एक सप्ताह से जलमीनार से पानी का सप्लाई नहीं किया जा रहा है. अगर जल्द पानी की व्यवस्था नहीं किया गया तो ग्रामीण उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे. वहीं, मनरेगा, राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य व आपूर्ति विभाग की उदासीनता के प्रति सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया. बैठक में सीओ मोनी कुमारी, एमो पंकज कुमार सोनी, बीसीओ चंदन कुमार, मनरेगा पीओ शफीउल्लाह अंसारी व बेला थानाध्यक्ष पंकज कुमार समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel