24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: छह थानेदार समेत 204 पुलिसकर्मियों का दूसरे जिले में तबादला

जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है.

— जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित रहने पर इन तबादलों पर लगी मुहर

सीतामढ़ी

. जिले में पांच वर्ष या उससे अधिक समय से पदस्थापित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों का दूसरे जिले में तबादला किया गया है. तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने इस तबादले पर अपनी मुहर लगायी है. डीआइजी कार्यालय से जारी सूची में जिले में कार्यरत छह थानेदार समेत इंस्पेक्टर, एसआइ, हवलदार, सिपाही व चालक सिपाही का तबादला शामिल है. जारी सूची के मुताबिक, पुपरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बेलसंड थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद को मुजफ्फरपुर तथा महिंदवारा थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रणवीर कुमार झा को वैशाली जिला बल में ट्रांसफर किया गया है. वहीं, भुतही थानाध्यक्ष सह सब इंस्पेक्टर देवेंद्र चौधरी व परिहार थानाध्यक्ष सह सब इंस्पेक्टर राजकुमार गौतम को मुजफ्फरपुर स्थानांतरित किया गया है. वहीं, इंस्पेक्टर रजा अहमद को मुजफ्फरपुर भेजा गया है. इसी तरह से सीतामढ़ी जिला बल में कार्यरत पांच इंस्पेक्टर, 42 सब इंस्पेक्टर, पांच हवलदार, 142 सिपाही और 15 चालक सिपाही का तबादला मुजफ्फरपुर, वैशाली व शिवहर जिला पुलिस बल में किया गया है. डीआइजी कार्यालय से निर्गत तबादला आदेश में कहा गया है कि जिले के एसपी अपने-अपने जिले से स्थानांतरित पुलिस कर्मियों को यथाशीघ्र प्रस्थान कराकर अनुपालन प्रतिवेदन कार्यालय में सुपुर्द करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel