23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गृह रक्षकों की दक्षता परीक्षा में अनुपस्थित रहे 21 शारीरिक शिक्षकों से जवाब-तलब

गृह रक्षकों की स्वच्छ नामांकन के लिए चल रहे शारीरिक सक्षमता दक्षता परीक्षा के दौरान 14 से 19 जून तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाए गए जिले के 21 शारीरिक शिक्षकों से डीईओ ने जवाब-तलब किया है.

डुमरा. गृह रक्षकों की स्वच्छ नामांकन के लिए चल रहे शारीरिक सक्षमता दक्षता परीक्षा के दौरान 14 से 19 जून तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाए गए जिले के 21 शारीरिक शिक्षकों से डीईओ ने जवाब-तलब किया है. डीएम के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए डीईओ ने 24 घंटे के अंदर संबंधित शारीरिक शिक्षकों से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है. जिन शारीरिक शिक्षकों से जवाब-तलब किया गया है, उसमे डुमरा प्रखंड के मध्य विद्यालय मोहनपुर शिवनंदन के पवन कुमार, मंगुराहा के मो फहीमुल हसन, हुसैना उर्दू के अर्चना कुमारी, सोशल क्लब की सुजाता कुमारी, सिमरा की अनीता कुमारी, अमघट्टा की सुनीता कुमारी, नगरपालिका भवदेपुर की मीना रान व परसपट्टी के अरविंद कुमार तो रुन्नीसैदपुर प्रखंड के मवि मोरसंड कन्या की पिंकी कुमारी एवं रीगा प्रखंड के मवि भवदेपुर की सुनीता कुमारी, सिरौली की आशा देवी, सोनार के सत्येंद्र कुमार, रीगा मिल के हरिनारायण भगत शामिल हैं. इसी तरह बथनाहा प्रखंड के मवि गनौहली के संजय कुमार, कोदवारा के बेचन दास, बाजपट्टी प्रखंड के मव मधुबन के सुरेंद्र प्रसाद साह, बलहा मनोरथ उर्दू के सुरेंद्र प्रसाद, सुरसंड प्रखंड के मवि पठनपुरा के प्रेमचंद्र प्रसाद, गोपालपुर के रमेश कुमार, सोनबरसा प्रखंड के मवि भुतही बाजार की मंजू कुमारी एवं मवि सुंदरपुर की वंदना कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel