22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: शहरी पीएम आवास योजना के तहत 241 लाभार्थियों का चयन

नगर परिषद क्षेत्र में शहरी पीएम आवास योजना 2.0 अंतर्गत फस्ट फेज में 241 लाभार्थियों को आवास के लिए स्वीकृति प्रदान की गई.

शिवहर. नगर परिषद क्षेत्र में शहरी पीएम आवास योजना 2.0 अंतर्गत फस्ट फेज में 241 लाभार्थियों को आवास के लिए स्वीकृति प्रदान की गई. इस दौरान नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने बताया कि सभी 26 वार्डों में चार हजार से अधिक पीएम आवास के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसमें नव चयनित लाभार्थियों के खाते में आवास निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि भी जारी कर दी गई है. लाभार्थियों के खाते में सीधा ट्रांसफर किया जा रहा है.

कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत फस्ट फेज में 241 लाभार्थियों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि सेकेट फेज में बचे हुए आवास विहीन परिवारों के लिए भी वार्डों में सर्वेक्षण किया जा रहा है. सरकार ने नगर परिषद शिवहर बनने के बाद नये विस्तारित क्षेत्रों में जरुरतमंदों को आवास देने का निर्णय लिया गया.

इसके लिए नगर प्रशासन द्वारा वार्डों में सर्वेक्षण कराया गया और लाभार्थियों की सूची तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजी गई है. सभी 26 वार्डों में चार हजार से अधिक प्रस्तावित आवासों में जियो टैगिंग हो चुकी है तथा शेष कार्य प्रगति पर है. उन्होंने यह भी कहा कि शिवहर नगर परिषद क्षेत्र में भूमि विहिन जरुरतमंद परिवार को एएचपी योजना के तहत सरकारी भूमि पर एक बहुमंजिला इमारत तैयार कर मकान आवंटित किया जायेगा.इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है.

लाभुकों को तीन किस्तों में दी जायेगी ढाई लाख रुपये की राशि

नगर सभापति ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 अंतर्गत लाभुकों को पक्का मकान बनाने के लिए ढाई लाख रुपये दिए जायेंगे. जो यह राशि तीन किस्तों में दी जायेगी. पहली व दूसरी किस्त की राशि एक/एक लाख रुपये दी जाएगी. जबकि तीसरा किस्त के रूप में 50 हजार रुपये राशि दी जाएगी. कहा कि लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि में मिलने के बाद मकान का लिटर तक तैयार करेंगे. दूसरी किस्त की राशि में छत तैयार करेंगे और तीसरी किस्त की राशि में लाभुक अपना मकान का प्लास्टर कर लेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना में नव चयनित लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिलते ही जल्द ही आवास निर्माण का कार्य शुरु करेंगे तथा निर्धारित समय सीमा के अंदर निर्माण की प्रगति रिपोर्ट भी देना होगा.जो समय/समय पर निरीक्षण के बाद अगली किस्त की राशि दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel