सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने शुक्रवार को एनएच 22 परसा मोड़ के पास से पिकअप वैन की तलाशी लेने पर 28 कार्टन में रखा 100 मिली के 3360 बोतल नशीली दवा कोरेक्स बरामद किया है. हालांकि चालक व तस्कर भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वैन(बीआर 06एस 5128) जब्त कर लिया है. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नशीली दवा की बड़ी खेप को नेपाल ले जाने की योजना है. इस पर गश्ती टीम को चेकिंग में लगाया गया था. इसी दौरान नशीली दवा बरामद कर लिया गया. इस संदर्भ में मादक द्रव्य एवं मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है