सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने मढ़िया गांव से नेपाल से अवैध रूप से लायी जा रही अंग्रेजी नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त की है. अपर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार को करीब 29 लीटर शराब बरामद किया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धनराज कुमार व जितेंद्र कुमार अपने घर में अवैध शराब की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस ने मढिया गांव पहुंच कर तलाशी ली. पुलिस को देखकर दोनों तस्कर भाग गये. सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा किया गया, लेकिन घने अंधेरे और भीड़ के कारण वे फरार हो गये. तलाशी के दौरान घर से विभिन्न ब्रांडों की कुल 29.34 लीटर शराब बरामद हुई. पुलिस ने शराब को जब्त कर फरार दोनों तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है