21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: 14 प्रखंडों की 33 पंचायत टीवी मुक्त घोषित

सोमवार की शाम डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित टीवी मुक्त पंचायत सम्मान समारोह- 2024 सह जिला टीवी फोरम की बैठक में 14 प्रखंडों के 33 पंचायतों को टीवी मुक्त घोषित किया गया.

सीतामढ़ी. समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में सोमवार की शाम डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित टीवी मुक्त पंचायत सम्मान समारोह- 2024 सह जिला टीवी फोरम की बैठक में 14 प्रखंडों के 33 पंचायतों को टीवी मुक्त घोषित किया गया. बताया गया कि इनमें बेलसंड के लोहसी, पचनौर, कंसार एवं चंदौली, सुप्पी के घरवारा, हरपुर पिपरा, नरहा एवं कोठिया राय, सुरसंड के बनौली, बघारी एवं बिरख, परिहार के सिरसिया, कोरिया पिपरा एवं बराही, नानपुर से पंडौल एवं जानीपुर, रीगा के बुलाकीपुर, रेवासी, सिरौली द्वितीय एवं कुसमारी, बोखरा के कुरहर एवं बुधनगरा, चौरोत के यदुपट्टी एवं चौरौत पूर्वी, पुपरी के गरहा एवं हरिहरपुर, सोनबरसा के भुतही एवं मधेसरा, बैरगनिया के मूसाचक एवं नंदवारा, बथनाहा के तुरकौलिया, रुन्नीसैदपुर के मोरसंड एवं परसौनी के कठौर समेत कुल 33 पंचायत शामिल हैं. साथ हीं वर्ष 2024 में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत यक्ष्मा नियंत्रण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिसमें डॉ कुमार गौरव, डीपीएम असीत रंजन, गौरव कुमार, मानस कुमार, संतोष कुमार, समरेंद्र नारायण वर्मा, रंजय कुमार, रंजन शरण, मो शमीम आजाद एवं विजय कुमार प्रभाकर निश्चय मित्र शामिल हैं. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया कि 100 दिवसीय सघन यक्ष्मा जागरूकता एवं खोज अभियान कार्यक्रम 2024 में सीतामढ़ी जिला द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अव्वल रहा. सीएस डॉ अखिलेश कुमार ने बताया गया कि वर्ष 2024 में सभी प्रखंड से दो- दो पंचायत को टीवी मुक्त किए जाने को लेकर डीएम द्वारा निर्देशित किया गया था. मौके पर डीडीसी, डीपीआरओ, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जेड जावेद समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel