सुरसंड. रक्तदाता समूह सुरसंड के तत्वावधान में सोमवार को स्थानीय सीएचसी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला व पुरुषों बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर के संयोजक दीपक सरावगी ने बताया कि 43 पुरुष व छह महिला रक्तदानियों यानी कुल 49 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी रक्तदानियों को संस्था की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया. मौके पर सीतामढ़ी ब्लड बैंक से आये डॉ आफताब आलम व मो तनवीर जकी के अलावा शिवकुमार लाठ उर्फ लाला लाठ, विपुल पांडे, चंदन सर्राफ, मो आसिफ व सीएचसी कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है