27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 67 केंद्रों पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा में आज शामिल होंगे 47179 छात्र-छात्राएं

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में सोमवार से जिले के 67 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) प्रारंभ होगी.

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में सोमवार से जिले के 67 केंद्रों पर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) प्रारंभ होगी. शांतिपूर्ण वातावरण में स्वच्छ व कदाचार रहित परीक्षा संचालन को लेकर सभी केन्द्रो पर दो-दो दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी अनुमंडल के एसडीओ व एसडीपीओ को सुपर जोनल दंडाधिकारी बनाया गया है. वहीं 11 जोनल दंडाधिकारी व 18 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है. डीएम रिची पांडेय ने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व केंद्राधीक्षको को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई शिकायत मिली तो उक्त केंद्र के केंद्राधीक्षक, वीक्षकगण व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ सभी स्टैटिक दंडाधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी परीक्षार्थी को बगैर चेकिंग किये परीक्षा परिसर व परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. विभागीय जानकारी के अनुसार, इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 47 हजार 179 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमे 22 हजार 839 छात्र व 24 हजार 340 छात्रा शामिल है. परीक्षा को लेकर अनुमंडलवार केन्द्रो का निर्धारण किया गया है. सदर अनुमंडल में 33 पुपरी में 24 व बेलसंड में 10 केंद्र निर्धारित किया गया है. सदर अनुमंडल में निर्धारित किये गए केन्द्रो में 11 केंद्र छात्रों के लिए तो 22 केंद्र छात्राओं के लिए शामिल है. इसीतरह पुपरी के 24 केन्द्रो में 12 केंद्र छात्रों के लिए तो 12 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है. वही बेलसंड के 10 केन्द्रो में 8 केंद्र छात्रों के लिए तो 2 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है.

—एक नजर में मैट्रिक परीक्षा

• आयोजित : 17 से 25 फरवरी

• कुल परीक्षार्थी : 47179

• कुल छात्र : 22839

• कुल छात्रा : 24340

• प्रथम पाली में शामिल होंगे : 23502

• द्वितीय पाली में शामिल होंगे : 23677

• परीक्षा केंद्र : 67

• सीतामढ़ी सदर में : 33

• पुपरी में : 24

• बेलसंड में : 10

• वीक्षक :2708

• कुल दंडाधिकारी : 134

• कुल पुलिस अधिकारी : 85

• सुपर जोनल दंडाधिकारी : 06

• जोनल दंडाधिकारी : 11

• उड़नदस्ता टीम : 18

• नियंत्रण कक्ष : 05

–परीक्षार्थियों के लिए निर्देश

• परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पहुंचे

• प्रवेश पत्र व फोटोयुक्त पहचान पत्र साथ लाये

• जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित है, चप्पल पहन कर आये

• कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल साथ में न लाये

• कदाचार में पकडे जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई

–यह है परीक्षा का कार्यक्रम

बोर्ड के द्वारा जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन यानि 17 फ़रवरी को मातृभाषा, 18 को गणित , 19 को द्वितीय भारतीय भाषा, 20 को सामाजिक विज्ञान, 21 को विज्ञान, 22 को अंग्रजी (सामान्य), 24 को ऐच्छिक विषय का परीक्षा दोनों पालियो में आयोजित किया जायेगा. जबकि 25 को प्रथम पाली में व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी. बताया गया है कि प्रथम पाली 9.30 बजे पूर्वाह्न से तो द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से आयोजित किया जायेगा.

बॉक्स में

–ससमय केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी: डीएम

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को शुभकामना है. दसवीं की पढाई करियर का एक महत्वपूर्ण पायदान है. यही वह प्लेटफार्म है जहां से बच्चे अपने लक्ष्य का पहला आधार रखते है. इस परीक्षा में तनाव रहित व अनुशासित ढंग से शामिल होकर परीक्षा दे. इसके माध्यम से अपने सपने व आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करे. सभी परीक्षार्थी से अपील है कि बोर्ड के द्वारा जारी समय के अनुसार केन्द्रो पर पहुंचे. परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व केंद्र में प्रवेश प्रारम्भ होगा. वहीं परीक्षा प्रारंभ होने से आधा घंटा पूर्व बंद कर दिया जायेगा. प्रथम पाली में 9 बजे पूर्वाह्न एवं द्वितीय पाली में अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट में परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा.

—रिची पांडेय, डीएम

बॉक्स में

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel